मशरक में निरंकारी भक्तों ने चलाया स्वच्छता अभियान चला घोघाड़ी नदी की किया सफाई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के भक्तों द्वारा सतिवार तीर छठ घाट घोघारी नदी के घाट और नदी के कचरा का सफाई किया गया I तथा छठ घाटों का भी सफाई कार्य किया I बता दे की संत निरंकारी मंडल दिल्ली (रजि.) चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा पुरे भारत वर्ष में, और दूर देशों में प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन मिशन के तहत समुंद्र, नदी, नाला, पोखरा, तालाब, कुआँ आदि का कचरा सफाई किया जा रहा है I
जिसके तहत आज निरंकारी भक्तों ने सेवादल संचालक अजय कुमार के नेतृत्व मे सफाई किया। मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों, आम आदमी पार्टी के नेता अमित कुमार सिंह, पूर्व सरपंच बिनोद प्रसाद, वार्ड पार्षद दीपक कुमार ओझा उर्फ धोती बाबा, अवधेश सिंह, काका, मनोज कुशवाहा , टुनटुन यादव समेत अन्य मौजूद रहें और सफाई अभियान में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान ब्रांच के मुखी महात्मा शिवनारायण सिंह ने कहा की आज पुरे विश्व में जल प्रदूषित होते चला जा रहा है, इंसान नदी, नाला मे ही कचरा फेक रहा है जिससे पानी प्रदूषित होकर लुप्त होते जा रहा है I जब पानी स्वच्छ होगा तो हमारा मन भी स्वच्छ होगा और आज मन को ही स्वच्छ करने की जरूरत है I मन एक बंदर की तरह होता है और बहुत ही चंचल होता है, जो इंसान अपने मन पर काबू पा लिया तो समझो उसका जीवन सार्थक हो गया I
आज सद्गुरु माता जी के कृपा से सेवा कर के बहुत सुकून मिल रहा है I आज भी सुकून, कल भी सुकून, गुरु कृपा से हर पल मे सुकून I सुकून ही सुकून I वही मौके पर सभी आगत अतिथियों ने ने कहा की निरंकारी मिशन का हर कार्य मानव कल्याण के लिए होता है I इस पुण्य कार्य मे सेवा कर के मुझे बहुत आनंद आता है और सुकून मिलता है I
मौके पर निरंकारी मिशन से रामपूजन सिंह, शिक्षक बसंत राय, संचालिका नयंत्री देवी, अमृता सिंह, चंद्रदीप राम, काशी राम, डॉ. सचिन चौधरी, जगलाल साह, पुलिस जी,अभिषेक कुमार, आनंद कुमार ,कालिका जी, संत कुमार सिंह, श्रवण कुमार, विनोद गुप्ता, हरि किशोर जी, मेनका कुमारी, मीना देवी, मुकेश कुमार, टुनटुन महतो, राजू जी, करिश्मा कुमारी, प्रीति कुमारी, सविता देवी, बसंती देवी, संतोष जी, राजकिशोर राम, रामचंद्र राय, सरस्वती देवी, मुंद्रिका देवी, संगीता देवी, इंद्रजीत राम,के साथ सैकड़ों श्रधालु निरंकारी भक्तों ने सेवा कर के सुकून प्राप्त किया I
यह भी पढे़
शिक्षकों को विभिन्न प्रकार से गुमराह किया जा रहा है जो शिक्षक हित के प्रतिकुल है : फणिन्द्र मोहन
दरौली में शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने का लिया निर्णय
गुठनी बीआरसी में शिक्षक हुए गोलबंद, सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार का लिया शपथ
शिक्षक की सेवा कुम्हार की तरह जो छात्रों को देता है एक बेहतर रुप- अजीत कुमार
गंभीर बिमारी से ग्रस्त पत्नी के इलाज में मदद के लिए शिक्षामित्र ने लगाई न्याय की गुहार
छपरा में भैया के साली से करता था प्यार, पत्नी किया विरोध तो कर दी हत्या
1 करोड़ 40 लाख पर चल गया बुलडोजर मगर खुश हैं लोग, जानिए वजह
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर मेल ट्रेन से 07 किलोग्राम गाँजा बरामद