प्यार मोहब्बत से सुन्दर संसार का निर्माण कर रहा है निरंकारी मिशन : जवाहर प्रसाद ज्ञान प्रचारक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत के बरहिया टोला स्थित निरंकारी भवन मे रविवार को सत्संग का विशेष कार्यक्रम हुआ। गुरूगद्दी पर विराजमान मिशन के संयोजक सह ज्ञान प्रचारक जवाहर प्रसाद एम डी साहब ने मिशन के कार्य एवं उदेश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि निरंकारी मिशन की सतगुरू माता जी आज परम पिता परमात्मा की अनुभूति कराके संसार मे जो विभिन्न प्रकार के वादविवाद है उसे प्यार मोहब्बत से मिलाकर सुंदर संसार की निर्माण कर रही है।
हमे इस बात को समझना होगा कि हम कहा से आए है और हमे कहा जाना है। सतसंगी कैलाश जी,निर्मला सिंह, डाॅ रीता भारती,तुलसी राय,हरेन्द्र सिंह, डाॅ सचिन चौधरी,रामपूजन सिंह सहित अन्य ने मिशन के उद्देश्य पर अपने अपने विचार दिए।कार्यक्रम का संचालन जामो बाजार के मुखि संजय सुमन ने किया।इस मौके पर हुई गीत-संगीत की धुन पर श्रोता झुमते रहे।और तालियो से कलाकारो का हौसला अफजाई करते रहे।
संगीतकार दाऊतपुर की अंजली की प्रस्तुति हमरा त निक लागे संत के आँगनवा की खुब सराहना हुई। इनके अलावे यूपी बलिया के राजेश राणा ने भी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। खचाखच भरे भीड़ को नियंत्रण करने मे सेवादल के संचालक अजय जी के नेतृत्व मे वसंत राय,अमृता,मीणा,श्रवण, राजेश, मुकेश सहित दर्जनो सेवादल का सराहनीय योगदान रहा।उधर इस अवसर पर सुबह से देर शाम तक भंडारा चला।जहाँ सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़े
दुमदुमा के प्राचीन शिव मंदिर के कमेटी का हुआ गठन
भवन निर्माण के लिए मठ की जमीन दिये जाने पर बनी सहमति
मुहर्रम पर्व ताजिया जुलूस के समय दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक पुलिसकर्मी जख्मी
बंदूक की नोक पर बैंक मैनेजर से लूट, तीन की संख्या में आए थे बदमाश
मांझी प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम आपसी सद्भाव के वातावरण में शांति पूर्वक संपन्न
सिसवन के भीखपुर में निकला 85 फीट के ताजिया जुलूस
सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र स्टार अवार्ड से हुए सम्मानित
सत्येन्द्र कुमार बीनू का लखनऊ में हुआ सम्मान
मुहर्रम जुलूस में दिखा नाग तेजस मिसाइल ने बढ़ाई शान,युवक देश भक्ति की रंग में रंगे दिखे
महिला कर्मी के साथ सीएसपी संचालक ने किया छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज