निरंकारी मिशन का सत्संग कार्यक्रम आयोजित,पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
निरंकारी मिशन के मशरक जंक्शन के पास सत्संग कार्यक्रम में रविवार को सेवादल के सदस्यों के द्वारा सेवा दल के संचालक अजय कुमार के नेतृत्व मे मशरक रेलवे स्टेशन परिसर एवं भिन्न- भिन्न जगहो पर बृक्षारोपण किया गया I
सेवादल संचालक अजय कुमार ने बताया कि आज पुरे भारत वर्ष में सतगुरु माता जी के आदेशनुसार हरित विश्व की ओर एक सार्थक कदम के तत्त्वधान में बृक्षारोपण किया जा रहा है, आज पुरे विश्व में पेड़ पौधे की कमी के कारण पर्यावरण दूषित होते जा रहा है ।
अगर प्रत्येक व्यक्ति एक- एक पौधा लगा दे तो पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है I इस अवसर संत निरंकारी मिशन सेवा दल ने फलदार वृक्ष लगाया गया I
मौके पर सेवादल शिक्षक बसंत जी, संचालिका नयंत्री देवी, संत कुमार, चंद्रदीप राम, जगलाल साह, अमृता देवी, मीना देवी, मेनका कुमारी, रामपूजन सिंह, शिवनारायण सिंह मुखी, टुनटुन जी ,टापू जी नरेंद्र जी, राजू जी, दास जी, शोभा देवी, सविता देवी, ग्यंती देवी, पुनम देवी, जंगिलाल महतो , धोती बाबा पुलिस राय इत्यादि उपास्थि थे I वही परिसर में सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह भी पढ़े
पाँच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस करेंगे शुभारंभ
सिसवन की खबरें : बिजली विभाग पेड़ पर ही बिजली का लगा रहा मीटर
सीवान के मंतव्य राज पांडेय को जेपी विश्वविद्यालय से मिला डाक्टरेट की उपाधि
सीवान में निकलेगा भव्य तिरंगा यात्रा