कैरियर गाइड संस्था के निशा व पुतुल ने लहराया परचम, परिजनों में खुशी श्री नारद मीडिया ब्यूरो गोपालगंज : फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार में संचालित कैरियर गाइड कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने इस बर्ष भी इण्टरमिडीएट की परीक्षा में उतीर्ण होकर अपने गांव के साथ-साथ संस्था के संस्थापक खुर्शेद सर का भी नाम रौशन किया है, प्रखंड के जगदीशपुर निवासी बंधु सिंह की पुत्री निशा कुमारी व फुलवरिया गांव निवासी बलिस्टर साह की पुत्री पुतुल कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में क्रमशः 85 प्रतिशत और 83 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होकर प्रखंड तथा अपने-अपने गांव का नाम रोशन किया।निशा व पुतुल के सफलता पर दोनों गांवों में खुशी व्याप्त है।दोनों छात्राएं बचपन से ही पढ़ने लिखने में मेघावी रही है।दोनों ने गांव के स्कूलों से ही शिक्षा ग्रहण कर इस मुकाम तक पहुँची है ,खुर्शेद सर ने बताया कि दोनों लड़किया महाविद्यालय के साथ-साथ कैरियर गाइड कोचिंग सेंटर बथुआ बाजार से इंटर की शिक्षा ग्रहण की।वही परिवार के तरफ से गांव में सभी को मिठाई बांटी जा रही है।संस्था के 43 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं जिनमे जरीना, सौम्य यश, रानी, रोहन, अनीशा, आफरिन, सचिन, अतुल, अमीरन, सिमरन, सरफराज, कैफ, वाजिद, अभिषेक, रिचा, पूजा, बिट्टू आदि शामिल हैं |संस्था के संस्थापक खुर्शेद सर ने सभी छात्र-छात्राओ को मिठाई खिलाकर बधाई दी |