हाई जंप में निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिक में जीता सिल्वर मेडल.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डिस्क
भारत के निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को एक और पदक दिलाया है। हाई जंप में निषाद कुमार ने भारत को रजत पदक दिलाया है। अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निषाद कुमार टॉप 3 में पहुंचे थे। उनका मुकाबला अमेरिका के 2 एथलीट से था। निषाद को अमेरिका के वीजा डलास के साथ संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया गया। अमेरिका के ही टाउनसेंड ने गोल्ड मेडल जीता। निषाद कुमार ने पुरुषों की T47 ऊंची कूद में पदक जीता है। उन्होंने निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाई।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले निषाद कुमार बेंगलुरु के कोचिंग कैंप में महीनों तक कड़ी मेहनत की है। मुकाबले से पहले उनके गांव में उनके लिए लगातार दुआएं मांगी जा रही थी। गांव वालों की धड़कनें बढ़ी हुईं थी।
इस मेडल के साथ ही गांव में खुशियों का माहौल है। टोक्यो में पुरुषों को उंची कूद में निषाद कुमार के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे एक असाधारण एथलीट हैं, मैं इससे बहुत खुश हूं।
- यह भी पढ़े…...
- राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
- मैं तुम्हारे लिए जान भी दे सकता हूं’…कहकर प्रेमिका के सामने फंदे पर झूल गया प्रेमी
- दरौली आदर्श कन्या मिडिल स्कूल के लिए पक्की सड़क नहीं होने से बच्चों व शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
- दुर्गा पूजा के पंडालों में दिखेगी रौनक, प्रशासन से मिली हरी झंडी