नीति आयोग की बैठक का कोई मतलब नहीं-नीतीश कुमार

नीति आयोग की बैठक का कोई मतलब नहीं-नीतीश कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

दिल्ली में नीति आयोग की आज बैठक हो रही है। जिसमें अगले 25 साल के विकास की नीतियों को बनाने पर चर्चा हो रही है। 2047 तक भारत को ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के तहत किस तरह से काम किया जाए, इस पर चर्चा हो रही है। भारत की राजनीति में पुण्यतिथि का इतना महत्व है कि सीएम नीतीश बैठक को छोड़कर पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि में शामिल हुए।

उन्होंने इस बात की दलील भी दी कि पंडित जी की पुण्यतिथि थी। तारीख पहले से तय थी इसलिए, वह नीति आयोग की बैठक में नहीं गए। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक में मेरे जाने का कोई तुक नहीं था।

वहीं नए संसद भवन को लेकर छिड़े विवाद के बीच कहा कि नए भवन की कोई जरूरत नहीं थी। कल का उद्धाटन कार्यक्रम, जो है बेकार कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि ये लोग इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार अक्सर इस बात का हवाला देते हैं वह बिहार के विकास के लिए कहीं भी जाएंगे, लेकिन, उन्हें आज जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि इतनी महत्वपूर्ण लगा कि उन्होंने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर दिया।

बता दें कि शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में बिहार सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए।

आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पूछा- मुख्यमंत्री जी आखिर इतनी नफरत क्यों? नीति आयोग की बैठक में जाते तो बिहार के हित में बात करते। आप प्रधानमंत्री मोदी से नजरें मिलाने से डरते क्यों हैं?

मैंने एक्सटेंशन भवन का उद्धाटन किया है- सीएम

नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि बीजेपी कह रही है कि आपने विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन किया, आपने राज्यपाल से नहीं करवाया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह विधानसभा का भवन नहीं था, जहां कार्यवाही चलती है। वो विस्तारित भवन था जो बीजेपी वाले शायद भूल गए हैं। जो केंद्र में शासन कर रहे हैं वो इतिहास को बदलना चाहते हैं।

राजनीतिक स्वार्थ कर रहे नीतीश कुमार- बीजेपी

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राजनीतिक स्वार्थ को लेकर इस बैठक में नहीं जा रहे हैं। इससे बिहार का नुकसान हो रहा है। इससे पहले भी कई बार नीतीश कुमार ने राजनीतिक द्वेष के कारण नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है। जो बिहार जैसे राज्य के लिए उचित नहीं है।

ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के नाम पर सिर्फ दिखावा- जेडीयू

बैठक में नीतीश कुमार या फिर बिहार के किसी के नहीं जाने पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पिछली बार जब उप मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी के तार किशोर प्रसाद को नीति आयोग में भेजा जा रहा था तो केंद्र सरकार ने मना कर दिया था।

यह ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। राज्य का अंश बढ़ाया जा रहा है। लगातार अलग-अलग योजना चलाकर पुरानी योजनाओं को खत्म किया जा रहा है। केंद्र की सरकार सिर्फ अपना चेहरा चमकाने के लिए इस तरह की बैठक कर रही है। जबकि नीतीश कुमार के सरकार ने अपने बलबूते बिहार का बेहतर प्रदर्शन किया है।

ममता बनर्जी,केजरीवाल और भगवंत मान भी नहीं होंगे शामिल

नीति आयोग की होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और दिल्ली के सीएम ने भी दूरी बनाई है। प. बंगाल सरकार ने वित्त मंत्री और मुख्य सचिव को भेजने के अनुरोध को केंद्र ने ठुकरा दिया।

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर कहा है कि दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के हालिया अध्यादेश के कारण वह नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके साथ ही ‘आप’ शासित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

कई मुद्दों पर चर्चा

दरअसल, नीति आयोग आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान के नये कन्वेंशन सेंटर में ‘विकास भारत 2047: टीम इंडिया की भूमिका’ विषय पर अपनी 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित कर रहा है। दिन भर चलने वाली इस बैठक के दौरान आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें विकसित भारत 2047, एमएसएमई पर जोर, बुनियादी ढांचा और निवेश, अनुपालन को कम करना, महिला अधिकारिता, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल और क्षेत्र के विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति- शक्ति शामिल हैं।

पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों, पदेन सदस्यों के रूप में केंद्रीय मंत्रियों और नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सदस्यों की भागीदारी होती है। नीति आयोग के अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में भारत अपने आर्थिक विकास के पथ पर है और आगामी 25 वर्षों में कैसे त्वरित विकास हासिल कर सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा होगी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर हमला बोला

नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश जी बिहार के विकास की चिंता छोड़ अपने ईगो पर बिहार के राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। बिहार का दुर्भाग्य है कि नीतीश कुमार जैसे व्यक्ति राज्य का मुख्यमंत्री है।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग में बिहार के विकास पर चर्चा होती और फंड मिलता है। लेकिन उनको बिहार के विकास की चिंता नहीं है। प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम में जाना या नहीं जाना यह उनकी इच्छा है। लेकिन बिहार की जनता का क्या दोष है जो वह बैठक में नहीं गए। उन्होंने कहा कि नीतीश जी लोकतंत्र का अपमान करना बंद कीजिए।

वहीं, ललन सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि ललन सिंह बड़े आदमी है, उनकी बात का जवाब नहीं देंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!