पर्याप्त बिजली देने में नीतीश सरकार विफल – विधायक अमरजीत कुशवाहा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान जिले सहित जिरादेई,मैरवा तथा नवतन में लागतार विद्युत कटौती के खिलाफ आज भाकपा (माले) जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में विद्युत कार्यपालक अभियंता का घेराव माले कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किया तथा 24 घंटे निर्वाह बिजली, मैरवा में विद्युत ग्रिड का निर्माण,बिजली बिल में गड़बड़ी सुधरे सभी गांवों में जर्जर तार ए पोल बदलने,प्रोपेड मीटर को बंद करने सभी गांवों में कृषि ट्रांसफार्मर ए तार लगाने की मांग की गई ।
लगभग दो घंटे चली वार्ता में विद्युत कार्यपालक अभियंता ने एक सप्ताह में 24 घंटे बिजली की निर्वाह गति सभी उपभोक्ताओं को प्रदान करने तार- पोल को बदलने,बिल गड़बड़ी को करने तथा सभी 16-25 केबी ट्रांसफॉर्मर को बदलने तथा उसके जगह पर 63 केबी लगाने की आश्वाशन दिया साथ ही कृषि ट्रांसफॉर्मर को भी एक माह में ठीक करने तथा तार लगाने की गारंटी किया। इस मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता,सिवान सदर एसडीओ,ग्रामीण एसडीओ, जिरादेई जेई, मैरवा जेई तथा तार – पोल ट्रांसफार्मर का कार्य करने वाली कम्पनी एनसीसी के चार कांट्रेक्टर मोजूद थे ।
आम लोगो को संबोधित करते हुए जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा की सरकार निजीकरण के वावजूद प्रयाप्त बिजली देने में विफल है अगर तत्काल घोषित समय सीमा के भीतर कारवाई नही हुई तो आगे हजारों लोगों के साथ सड़को पर उतरेंगे जिलाधिकारी को भी घेरेंगे। घेराव में युवा नेता मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष अमित शाह,सुनील पासवान,विशाल यादव,पवन कुशवाहा,धर्मेंद्र कुमार,प्रिंस पासवान,मनोज बैठा, कृष्णा कुमार,नीरज कुमार,सोनू कुशवाहा,सुरेश यादव,कमल शाह,देवराज राम इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
ब्रिम्स हॉस्पिटल द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
सिसवन की खबरें : 568 आयुष्मान कार्ड बनाया गया
शेख हसीना भारत में ही रहेंगी या किसी दूसरे देश में
भागलपुर से फर्जी ADM पत्नी संग गिरफ्तार, 5 लाख में देता था आर्म्स लाइसेंस
सारण जिला का टॉप-20 में शामिल वांछित कुख्यात अपराधी राहुल राय उर्फ बकोटन राय गिरफ्तार
पटना जिले में बैंक लूट; पीएनबी शाखा में चार नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, डीवीआर ले गए
ट्रक पर लदा 853 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 कारोबारी गिरफ्तार
युवा क्रांति रोटी बैंक ने सावन आयो रे कार्यक्रम धुमधाम से मनाया
सिसवन की खबरें : तीसरे सोमवार को मेंहदार मंदिर लगा श्रद्धालुओं की भीड़
सीवान के किसान का दिल्ली से आया बुलावा,क्षेत्र में खुशी