नीतीश कुमार ने की घोषणा- बिहार में कल से 22 जून तक अनलॉक- 2,
अब शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) लगातार घट रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) खत्म कर धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया (Process of Gradual Unlock) को अपनाया है। अनलॉक के पहले चरण (Unlock- 1) के बाद बुधवार से आरंभ दूसरे चरण की गाइडलाइन (Guideline of Unlock- 2) को तय करने के लिए आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे हुई। अनलॉक की नई गाइडलाइन कुछ देर बाद जारी कर दी जाएगी। वैसे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कुछ छूटों में ढ़ील देने की घोषणा कर दी है।
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दी छूटों की जानकारी
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 15, 2021
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा है कि अगले एक सप्ताह 22 जून तक तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय सायं पांच बजे तथा दुकानें एवं प्रतिष्ठान सायं छह बजे तक खुलीं रहेंगी। नाइट कर्फ्यू संध्या अब रात आठबजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।
यह भी पढ़े
पूरे शरीर पर मिट्टी लगाकर धूप में बैठीं उर्वशी रौतेला,क्यों?
सूखा और बंजर जमीन दुनिया के लिए खतरा, ये हमारी नींव को खत्म कर देगा-प्रधानमंत्री.
21 जून को योग दिवस व 22 जून को हिंदू साम्राज्य दिवस के रुप में मनायेगा संघ
बड़हरिया में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की क्लीनिक का हुआ उद्घाटन