बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सोच को गांव – गांव तक पहुंचाने के लिए नितिश कुमार संकल्पित : सतीश कुमार
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
स्वच्छ छवि, बेदाग चेहरा न्याय के साथ विकास के प्रति दृढ संकल्पित नीतीश कुमार संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सोच को गांव- गवई तक पहुंचाएंगें। ये बातें पूर्व एमएलसी सह जदयू के सारण प्रमंडलीय प्रभारी सतीश कुमार ने डाक बंगला रोड स्थित पार्टी कार्यालय के प्रांगण में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी सतीश कुमार ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जदयू द्वारा मढ़ौरा में भीम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। पूर्व एमएलसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा की बाबा
साहेब की सोच जो दलित और शोषित व उपेक्षितों के लिए था, उसे वर्तमान परिवेश में जागृत करने की जरूरत है। बाबासाहेब के सपनों को गांव- गवई से लेकर जिला स्तर तक लोगों को जदयू जागरुक करेगी। सुबे के मुखिया नीतीश कुमार के निर्देश पर कार्यक्रम की रूप-रेखा पूरी तरह तैयार कर लिया गया है और जदयु कार्यकर्ता द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती से एक दिन पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का भी जदयू द्वारा आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 5 मार्च को बापू के सभागार पटना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी तादाद में महिला जनप्रतिनिधि व अन्य महिलाएं शामिल होगी। पूर्व
एमएलसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बजट नीतीश कुमार के दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है। इस बजट में हर सेक्टर में विकास के दृष्टिकोण से राशि का प्रावधान किया गया है, इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। पूर्व एमएलसी सतीश कुमार ने एक बार फिर शराब बंदी के प्रति नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि शराबबंदी से बहुत घर खुशहाल हुआ है। प्रेस वार्ता में जदयू पदाधिकारियों में अधिवक्ता रविंद्र कुमार सिंह, शंभू माझी, शकीला बानो, कुमारी गुड्डी जयसवाल, इंजीनियर प्रभाष रंजन,अधिवक्ता बालमुकुंद चौहान, अनंत कुमार गोंद, मुस्तफा कमाल जमा, सोनू कुमार एवं सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया सुगर मिल के प्रांगण में अखंड अष्टयाम प्रारंभ
होली व शब-ए-बारात को ले शांति समिति की हुई बैठक
युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमला पर धर्मवीर सिंह ने दक्षिण भारतीयों को दिया फूल
डिजिटल इंडिया में रघुनाथपुर के एक गांव में जाने की सड़क नसीब नही