अति पिछड़ों के साथ सभी बिहारियों को ठगा है नीतीश कुमार – संतोष महतो

अति पिछड़ों के साथ सभी बिहारियों को ठगा है नीतीश कुमार – संतोष महतो

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रशांत किशोर और उनके जन सुराज से ही होगा बिहार का कायाकल्प

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

जदयू के वरिष्ठ नेता और जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष महतो ने जदयू से नाता तोड़ लिया है और जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर के नेतृत्व में आस्था जताते हुए जन सुराज की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने जदयू नेता और बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर सभी बिहारियों को खासकर अति पिछड़ी जातियों को ठगने और उस समाज के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए श्री महतो ने कहा है कि जब से नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया है तब से अति पिछड़ा समाज सबसे ठगा महसूस कर रहा है।

श्री महतो ने कहा है कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज से ही सभी बिहारियों का कायाकल्प हो सकेगा। जन सुराज की सोंच बिहार और बिहारियों को विकसित करना है। इसमें सभी जाति, धर्म और पंथ के लिए उचित सम्मान है। जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर के समक्ष जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्री महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के गरीबों,अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों के लोगों का भरोसा तोड़ा है तथा बिहारियों को अपनी किस्मत पर रोने के लिए छोड़ दिया है। विकास कुछ भी नहीं हुआ और शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर उन्होंने गांव के गरीबों के साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने कहा कि उन्हें एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

उक्त जानकारी आज यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी है।श्री ठाकुर ने बताया कि सारण के कद्दावर नेता श्री महतो 1991 में जनता दल से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। 2005 में जदयू से जुड़े और 2007 से 2010 तक जदयू के सारण जिला अध्यक्ष बनाये गये। अपनी सांगठनिक क्षमता और लोकप्रियता से वे प्रदेश की राजनीति में पहुंचे और वर्ष 2010 से 2015 तक प्रदेश जदयू के उपाध्यक्ष बनाये गये।

अति पिछड़ों में उनकी बढ़ती लोकप्रियता और सांगठनिक क्षमता से प्रभावित होकर नीतीश कुमार ने उन्हें वर्ष 2017 में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। श्री महतो वर्ष 2017 से 2020 तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। अपने सत्तरह साल के राजनीतिक जीवन में वे नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के काफी करीब रहे थे। इस मौके पर सारण के त्रिस्तरीय पंचायती राज से बिहार विधान परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय, जन सुराज के चंपारण जिला संगठन प्रभारी व अवकाश प्राप्त आइएएस अधिकारी ए के द्विवेदी, मधुबनी समेत मिथिलांचल के संगठन प्रभारी व अवकाश प्राप्त डीजीपी होमगार्ड आर के मिश्रा समेत अनेक जन सुराजी मौजूद थे।

इस बीच श्री मेहता के जन सुराज परिवार में शामिल होने पर सारण के जिला अध्यक्ष राम पुकार मेहता, महासचिव अभय सिंह, मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, प्रवक्ता आनन्द मोहन उर्फ गार्ड साहब, नीलेश गिरी समेत अनेक जन सुराजी नेताओं ने स्वागत किया है और बधाइयां दी है।

यह भी पढ़े

वैश्विक आर्थिक विकास में भारत की स्थिति क्या है?

संसद और राज्य विधानमंडलों में प्रश्न पूछना और प्रश्न उठाने की प्रक्रिया क्या है?

वायु प्रदूषण को कम करने में धूल निरोधकों की भूमिका

भारत में मेडिकल कॉलेज सीटें और नए नियम क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!