नीतीश कुमार चिकित्सकों के हक और सम्मान के लिए दृढ़ संकल्पित : डॉ अखिलेश सिंह
सारण जिला जदयू चिकित्सा कमिटी की गठन कर दी गई
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला जनता जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी की बैठक आज माननीय अध्यक्ष डॉ सी पी सिंह के अध्यक्षता में उनके निवास पर संपन्न हुआ। जिसमें जिला के कमेटी के घोषणा की गई एवं साथियों को उनका मनोनयन पत्र एवं सम्मान दिया गया । इस कार्यक्रम में प्रदेश चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने शिरकत किया।
बैठक को संबोधित संबोधित करते हुए उन्होंने कहा चिकित्सक समाजसेवी है और समाज के प्रत्येक वर्ग से जुड़े हैं। जनता जदयू और माननीय नीतीश कुमार चिकित्सकों के हक और सम्मान के लिए दृढ़ संकल्पित है । उन्होंने कहा जनता दल चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ पूरे बिहार में संगठित होकर सरकार के कार्यों को आम जनता तो पहुंचाएगी और साथ ही चिकित्सकों की समस्या का समाधान माननीय सरकार के माध्यम से की जाएगी।
बैठक में विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नरायन यादव, प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू ,राज्य परिषद के सदस्य और प्रदेश के नेता वैद्यनाथ सिंह विकल जनता जदयू के अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखें ।
इस अवसर पर आगामी 1 सितंबर को माननीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और समाजवादी नेता श्री उपेंद्र कुशवाहा जी के छपरा जिला के आगमन पर प्रकोष्ठ की तरफ से विशेष तैयारी एवं स्वागत करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव डॉ उमाशंकर साहू जिला उपाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव महासचिव ,प्रभात रंजन, म0 फिरोज जिला संयोजक मीडिया सेल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा डॉ अजीत कुमार गुप्ता , अशोक कुशवाहा सेवादल, ईश्वर राम बबली देवी ,डॉ शारदा सिंह, डॉ सविता सिंह ,अभिषेक कुमार डॉ ओ पी गुप्ता,अवध बिहारी पांडे, डॉ एमडी इम्तियाज हुसैन, बैजनाथ महतो डॉक्टर पवन कुमार वर्मा ,डॉ रंजन कुशवाहा, कमलेश सिंह,डॉ आशुतोष कुमार अनेक लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन श्रीकांत कुमार ने किया।
यह भी पढ़े
चिकित्सा क्षेत्र को सुदृढ़ करने हेतु हुई बैठक-डॉ.सी.वी. मिश्रा।
एमएलसी पद के भावी प्रत्याशी ने दी कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
बीजेपी नेता ने पंचायत सरकार भवन में नामांकन की व्यवस्था का किया आग्रह