बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर नीतीश कुमार अब बैकफुट पर 

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर नीतीश कुमार अब बैकफुट पर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर नीतीश कुमार अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. दरअसल सरकार के मंत्री बृजेंद्र यादव के विशेष राज्य दर्जा वाली मुद्दे पर दिए गए बयान के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर गरम हो गई है. विपक्ष अब नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए दिख रहा है. वही बीजेपी भी जेडीयू को नसीहत देती हुई नजर आ रही है. मंत्री विजेंद्र यादव के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कुर्सी के लिए नीतीश कुमार किसी से भी समझौता कर लेते हैं नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे को लेकर जिस तरह से मुद्दा बनाया था बिहार की जनता को बरगलाने के लिए अब वह ठंडा पड़ता हुआ नजर आ रहा है.

वही मंत्री बिजेंद्र यादव के बयान पर कांग्रेसी भी हमलावर है कांग्रेस के प्रवक्ता अषीत नाथ तिवारी ने कहा नीतीश कुमार के सबसे प्रिय विषय पर हमला करते हुए कहा कि विजेंद्र यादव क्या अपने मन से कह रहे हैं ? क्या विजेंद्र जी ने यह बयान नीतीश जी के सहमति के बिना दिया है । यह तो संभव ही नहीं है ‌ । क्या नीतीश कुमार के सबसे प्रिय विषय पर कोई भी कैसे पलटी मार सकता है , पलटी मार राजनीति के प्रतीक पुरुष के रूप में अगर किसी को जाना जाएगा तो वह नीतीश कुमार हैं। अपने तमाम बयानों से तमाम तरह के स्टैंड से वह पलटे हैं । जैसे मिट्टी में मिल जाऊंगा मगर भाजपा में नहीं जाऊंगा , और अब बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर पलट गए। कल जातीय जनगणना के मुद्दे पर पलटेगें हमेशा अपने स्टैंड से पलटते ही तो रहे हैं नीतीश कुमार यही उनकी राजनीति रही है।

मंत्री बिजेंद्र यादव के बयान पर बिहार की सियासत गर्म है विपक्ष जहां सरकार पर सवाल उठा रहा है तो वही बीजेपी के तरफ से भी बयान आया है पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि किसी भी राज्य को विशेष राज्य की दर्जा नहीं दिया जा सकता विशेष पैकेज मिल सकता और बिहार को विशेष पैकेज केंद्र सरकार द्वारा मिल रही है जिसकी वजह से बिहार में बहुत सारे परियोजनाओं पर कार्य भी हो रहे हैं.

यह भी पढ़े

दीपावली आई नज़दीक तो बारूद के ढेर पर दालमंडी को बैठाने की तैयारी में जुटे है पटाखा कारोबारी, नए नए आये चौकी इंचार्ज अजय कुमार पर बड़ी ज़िम्मेदारी

वाराणसी में करोड़ो का गांजा हुआ बरामद, 4 महिला समेत 9 तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी में समाजवादी पि‍छड़ावर्ग प्रकोष्‍ठ के महासचि‍व का दावा, उत्तर प्रदेश में चल रही है सपा की लहर, एक सीट पर 40 दावेदार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!