नीतीश कुमार ने छोड़ा पटना के अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में राजनीतिक गर्माहट तेज होने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित अपना सरकारी और आधिकारिक आवास छोड़ दिया है। नीतीश कुमार नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग से सात सर्कुलर रोड स्थित आवास में शिफ्ट हो गए। ऐसी चर्चा है कि मुख्यमंत्री अगले तीन-चार महीने तक सात सर्कुलर रोड आवास में रहेंगे। एक अणे मार्ग में मेंटेनेंस का काम होना है। मेंटेनेंस के बाद रंगाई-पुताई होनी है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय एक अणे मार्ग से ही चलता रहेगा।
कोरोना के कारण दो सालों तक नहीं हो सकी मरम्मत
कुछ वर्ष पहले कई महत्वपूूर्ण भवनों सहित एक अणे मार्ग को भूकंपरोधी बनाए जाने को ले रेट्रोफिटिंग का काम हुआ था। इसके बाद आवास की छत और दीवार आदि की मरम्मत की दरकार हो गई थी। इस दौरान कोरोना के आ जाने से दो वर्षों तक मुख्यमंत्री आवास के रखरखाव का काम बाधित रहा। जब कोरोना का मामला शांत हुआ तो एक अणे मार्ग के रखरखाव का काम आरंभ कराने की योजना बनी। यह तय हुआ कि मरम्मत का काम चलने तक मुख्यमंत्री सात सर्कुलर रोड स्थित आवास में रहेंगे। ऐसी संभावना है कि मरम्मत का काम तीन-चार महीने तक चलेगा।
पहले भी इस घर में रह चुके हैं नीतीश कुमार
सात सर्कुलर रोड स्थित आवास में मुख्यमंत्री पहले भी रह चुके हैैं। जिस समय जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया गया था, उस समय नीतीश कुमार सात सर्कुलर रोड स्थित आवास में रहते थे। उसके बाद यह आवास मुख्य सचिव के लिए कर्णांकित हो गया था। कुछ माह पहले यह आवास खाली कर इसे साफ-सुथरा कर मुख्यमंत्री के रहने लायक बनाया गया था।
अणे मार्ग में चलता रहेगा मुख्यमंत्री कार्यालय
जदयू के विधान पार्षद व पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने बताया कि सात सर्कुलर रोड में मुख्यमंत्री के सारे सामान भी आ गए हैैं। मुख्यमंत्री के यहां शिफ्ट होने के बाद सर्कुलर रोड की सुरक्षा व्यवस्था नए सिरे से की गई है। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार एक अणे मार्ग में मरम्मत उस हिस्से में होनी है, जो मुख्यमंत्री का आवासीय हिस्सा है। वहीं मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय का सारा काम-काज एक अणे मार्ग से होता रहेगा।
- यह भी पढ़े…….
- रामनगर में कपूर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू
- रामनगर पालिका सदन की गरिमा तार तार, बजट बैठक के दौरान भिड़े पार्षद, जमकर चलीं कुर्सियां
- राष्ट्रपति जी से शिकायत करने को लेकर साइकिल पर निकले रामायण प्रसाद.
- ज्ञान ज्योति विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित