नीतीश कुमार ने बताई अपनी संपत्ति, सीएम के पास है सिर्फ 29385 रुपये कैश
नीतीश कुमार से धनी है उनका बेटा निशांत नाम से जमा है लाखों रूपया
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही रही है, जहां सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चल-अचल समेत अपनी पूरी संपत्ति की जानकारी दी है. सीएम नीतीश के घोषणापत्र के अनुसार उनके पास 29385 रुपये कैश हैं, जबकि उनके बेटे निशांत के पास 16949 रुपये कैश होने की घोषणा की गयी है. वहीं मुख्यमंत्री के बैंक अकाउंट में भी अधिक राशि नहीं है. पटना के बोरिंग रोड पीएनबी में 21597 रुपये, एसबीआई पार्लियामेंट्री हाउस दिल्ली में 3157 रुपये, एसबीआई पटना सेक्रेटेरिएट में 18000 रुपये हैं. सीएम के पास किसी तरह कोई फिक्स डिपाजिट नहीं है.
वहीं बात करें बेटे निशांत की तो उनके नाम पर पटना के एसके पूरी एसबीआई बैंक में 99 लाख 6952 रुपये जमा है. जबकि पीपीएफ एसबीआई में 28 लाख 71 हजार 393 रुपये हैं. निशांत के नाम बॉन्ड में भी इन्वेस्टमेंट है. एनएसएस पोस्टल सेविंग, इंश्योरेंस पॉलिसी और इन्वेस्टमेंट में निशांत के नाम पर 25 लाख 52 हजार रुपए हैं.
वहीं कार की बात करें तो मुख्यमंत्री के पास फोर्ड इकोस्पोर्ट 1.5d टाइटेनियम कार है, वहीं बेटे निशांत के पास फोर्ड इकोस्पोर्ट और हुंडई ग्रैंड कार है.
यह भी पढ़े
मासूम के दिल में था छेद, सोनू सूद ने बचाई जान
ममेरे भाई से हुआ प्यार, घर से भागी 16 साल की लड़की
पादरी करता था नाबालिग युवती से रेप, पत्नी बनाती थी वीडियो, दोनों गिरफ्तार
2022 आपके लिए होगा काफी शानदार, राशिनुसार जानें किन गलतियों से आपको रहना होगा दूर
शिक्षक नेताओं ने शिक्षक की विधवा को सौंपी 65 हजार रूपये की सहायता राशि
गुरुजी और विद्यार्थी जी को दुनिया युगों तक करेगी याद
सिधवलिया की खबरें : करसघाट और सुपौली पंचायत के उप मुखिया और उपसरपंच का चुनाव संपन्न