नीतीश कुमार की पुलिस एक्शन में, 110 अपराधियों की संपत्ति करेगी जब्त; लिस्ट में बड़े-बड़े नाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराध और गैरकानूनी तरीके से संपत्ति बनाने वाले 110 बदमाशों की संपत्ति जब्त होगी। पुलिस ने इस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। संबंधित थानों से संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव एसएसपी के पास भेजा गया है। पुलिस अपराधियों के साथ-साथ उनके परिवार वालों की संपत्ति भी खंगाल रही है। मुख्यालय से आदेश आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। चुन्नू ठाकुर, रणंजय ओंकार, छोटू राणा और पप्पू सहनी मुख्य रूप से शामिल हैं।
110 बदमाशों की बढ़ी मुश्किलें दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के 110 बदमाशों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पुलिस उनकी गैरकानूनी तरीके से कमाई गई संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने इसके लिए कमर कस ली है। अलग-अलग थानों से इन बदमाशों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव एसएसपी ऑफिस भेजा गया है। पुलिस सिर्फ बदमाशों पर ही नहीं, बल्कि उनके परिवार वालों की संपत्ति पर भी नजर रख रही है।
इनकी संपत्ति होगी जब्त एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि चुन्नू ठाकुर 1987 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। उस पर 42 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह अभी जेल में है। ओंकार के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। छोटू राणा के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। पप्पू सहनी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में 12 मामले दर्ज हैं। इन चारों की संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके लिए इनकी संपत्ति की जानकारी निकालकर न्यायालय में दे दी गई है।
न्यायालय से आदेश मिलने के बाद इन चारों की संपत्ति जब्त की जाएगी। साथ ही अन्य अपराधियों की संपत्ति की जानकारी भी जुटाई जा रही है। संपत्ति चोरी-छिपे बेचने की कोशिश कर रहे बदमाश एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि जैसे ही अपराधियों को पता चला कि उनकी संपत्ति जब्त होने वाली है, वे उसे चोरी-छिपे बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अपराधी की संपत्ति न खरीदें। अगर आप खरीदते है तो आपको नुकसान होगा, क्योंकि अपराधियों की संपत्ति हर हाल में जब्त की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना यह है कि पुलिस आगे क्या कदम उठाती है और कितने अपराधियों की संपत्ति जब्त होती है।
यह भी पढ़े
शिक्षक ने 30 मार्च को नया सिम लिया, 1 अप्रैल को लाल सलाम के नाम पर मांग लिया 5 लाख की रंगदारी
2013 से फरार नक्सली सिकंदर कोड़ा गिरफ्तार
रामनवमी पर बगौरा में इसबार रामलल्ला की निकलेगी भव्य शोभायात्रा।
बगौरा में इस बार निकलेगी भव्य शोभायात्रा रामनवमी के दिन।
टावर बैटरी चोर गिरोहों को पड़कर पुलिस भेजी जेल
रामनवमी को लेकर अमनौर में शांति समिति की हुई बैठक