शाहरुख खान के परिवार संग सलमान खान ने खिंचवाई फोटो
नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में गौरी खान अपने दोनों बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान के नजर आई. इस दौरान गौरी ने अपनी फैमिली के साथ पैपराजी को पोज दिया. बेज कलर के गाउन में गौरी बेहद खूबसूरत लगी. जबकि सुहाना रेड आउटफिट में काफी हसीन दिखी. वहीं, आर्यन सूट-बूट में हैंडसम हंक लगे. फोटोज क्लिक करवाने के बाद वो लोग जैसे ही जाने लगे, सलमान खान ने उन्हें फोटो के लिए बुलाया.
करण जौहर से मिली प्रियंका चोपड़ा
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड छोड़ने के पीछे चौंकाने वाला खुलासा किया था. इसमें उन्होंने अपने और करण जौहर के रिश्ते को लेकर भी बात की थी. जिसके बाद करण को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया कि उनकी वजह से वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूर हुई. हालांकि नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र इवेंट में दोनों साथ में बातचीत करते दिखे. ऐसा लगता है उनके बीच की कड़वाहट समय की वजह से दूर हो गई.
When u don't have a spine to walk the talk u should not act brave. They try to fool u but end up exposing themselves & become hypocrites.
Take a look at how #PriyankaChopra
Hugged #KaranJohar like a lost friend & once again lost her credibility.#PriyankaChopraJonas#NMACCGala pic.twitter.com/JEHJaASvhU— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) March 31, 2023