नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामलें में अभी तक नही हुई कोई करवाई
आक्रोशित लोगों ने किया जम कर विरोध प्रदर्शन
दरौली के सरना गाँव का है मामला
श्रीनारद मीडिया, सिवान(बिहार):
सीवान जिलें के दरौली प्रखण्ड के सरना गाँव में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामलें में अभी तक पुलिस ने कोई करवाई नही की है। लिहाजा ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है बुधवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क का घेराव किया एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । स्थानीय लोगों का आरोप है कि अड़तालीस घंटे बीत गए लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई छापेमारी भी नही की है।
क्या है मामला : सोमवार को सरना गाँव की एक छः वर्षीय छात्रा गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी। ग्यारह बजें किसी कार्य से वह बाहर निकली तब वहां मौजूद बलुवा मठियाँ निवासी बृजेश भगत ने लड़की को बहला फुसला कर खेत की ओर ले गया और कुकर्म को अंजाम दिया। किसी दूसरी बच्ची के सूचना देने पर जब पीड़िता की 11 वर्षीय बड़ी बहन वहाँ पहुँची तो उसने बच्ची को अचेत स्थिति में पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार बच्ची अस्पताल में भर्ती है।
क्या कहती है पुलिस: धरना स्थल पर आएं दरौली थानाध्यक्ष रितेश मंडल ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज है ।पुलिस लगातार छापेमारी कर रहीं हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
द लाइट आफ एशिया क्लास के विद्यार्थियों ने इंटर परीक्षा में लहराया परचम
महान मंगोलों, तुर्कों, मुगलों एवं अफगानों का भारत की कला, संस्कृति एवं विज्ञान में योगदान।
सिधवलिया की खबरें ः13 में से 11 पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर काउंसलिंग की गई
बिहार 12वीं परीक्षा में 4.5 लाख से अधिक हुये फर्स्ट डिवीजन, बेटों से अधिक पास हुई बेटियां.
गोपालगंज सिधवलिया की अंजलि इंटर वाणिज्य संकाय में बनी टॉपर‚ प्रदेश में नाम किया रौशन