रक्सौल हवाई अड्डे से ‘उड़ान’ योजना के तहत किसी भी कम्पनी की निविदा नहीं आई
* फिलहाल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का 213 एकड़ भूक्षेत्र वाला रक्सौल हवाई अड्डा गैर प्रचालनीय (Non Operational) है
* पिछले छह महीने में बिहार के छह जिलों से तस्करी की 245 ली. पेट्रोल व 9,834 ली. डीजल जब्त किए गए हैं
* राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के सवाल पर सरकार का जवाब
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार )
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में नागर विमानन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वीकार किया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के 213 एकड़ भूक्षेत्र वाला रक्सौल हवाई अड्डा जिसका वर्तमान रनवे 1372 गुना 30.5 मीटर है, गैर प्रचलनीय (Non Operational) है, क्योंकि उड़ान योजना के तहत कोई भी विमानन कम्पनी वहां के लिए निविदा नहीं दी।
उन्होंने कहा कि रक्सौल, क्षेत्रीय संपर्कता योजना ‘उड़ान’ के अन्तर्गत असेवित हवाई अड्डों की संभावित सूची में सूचीबद्ध है, लेकिन अभी तक उड़ान के अन्तर्गत रक्सौल को जोड़ने वाली कोई वैध निविदा प्राप्त नहीं होने की वजह से 2024 तक विकसित किए जाने वाले 100 हवाई अड्डों की सूची में रक्सौल शामिल नहीं है जबकि इस सूची में दरभंगा सूचीबद्ध है। दरभंगा से चुने गए एयरलाइन आॅपरेटर ने 08 नवम्बर, 2020 से मुंबई, बेंगलुरू व दिल्ली को जोड़ने वाली आरसीएस उड़ाने प्रारंभ कर दी हैं।
श्री मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने स्वीकार किया कि नेपाल से बिहार के सीमावर्ती जिलों में डीजल व पेट्रोल की तस्करी की सूचना बिहार सरकार ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने में बिहार के छह जिलों किशनगंज, पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी व अररिया से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा तस्करी कर लाए गए 245 ली. पेट्रोल व 9834 ली. डीजल जब्त किए गए हैं। प्रभावी कार्रवाई के तहत एसएसबी ने 126 छापेमारियां की और 84 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े
27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक?
भाई को बचाने में चार बहनें भी डूबीं, एक साथ पांच मौतों से पसरा मातम.
घर से उठाकर महिला से दरिंदगी,चार छात्रों ने किया गैंगरेप.