कटावरोधी कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही-नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सारण तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्यो का निरीक्षण किया एवं इस कार्य मे लगे कर्मियों एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों द्वारा उन्होंने कहा कि कटावरोधी कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा।उन्होंने बताया कि सारण और गोपालगंज के बीच स्थित सारण तटबंध पर चल रहे
कटावरोधी कार्यो को समय समय पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा मोनिटरिंग करायी जाएगी एवं आनेवाले समय मे तटबंध का चौड़ीकरण एवं पक्कीकरण का कार्य भी कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि बाढ़ से हर साल होनेवाले नुकसान को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है।इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जल संसाधन मंत्री संजय झा दोपहर ढाई बजे हेलीकॉप्टर से सारण तटबंध के किनारे स्थित करचोलिया गांव पहुँचे एवं वहां से गाड़ी से सारण तटबंध पहुँचे।मुख्यमंत्री दस मिनट तक पैदल ही सारण तटबंध के किलोमीटर 76 एवं 77 के बीच चल रहे कटावरोधी कार्य का निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री की आगवानी के लिए महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल , तरैया विधायक जनक सिंह ,जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित जदयू भाजपा के कई नेता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जुटे रहे डीआईजी एवं एसपी
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जुटे रहे डीआईजी एवं एसपी ।मुख्यमंत्री की सुरक्षा दस्ते के अलावे डीआईजी मनु महाराज एवं सारण एसपी संतोष कुमार पूरी मुस्तैदी के साथ जूट थे ।एसपी संतोष कुमार खुद हाथो में माइक लेकर पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दे रहे थे ।हेलीपैड से सारण तटबंध तक कि सड़क को दोनों तरफ से बैरिकेडिंग की गयी थी ताकि अनधिकृत रूप से कोई प्रवेश न कर सके।मुख्यमंत्री लगभग आधे घंटे तक पानापुर में रुके।उनके जाने के बाद ही पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़े
दिल्ली से सिवान जा रही कार से विजयीपुर थाना ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद ।
शराबमुक्त बिहार में हजारों महिलाएं भी करती हैं नशा,कैसे?
महिला ने बलात्कार का प्रयास करने वाले को सिखाया सबक, काट डाला ‘प्राइवेट पार्ट’
संक्रमण के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता