भगवानपुर हाट प्रखंड उप प्रमुख के खिलाफ लगा अविश्वास प्रस्ताव, राजनीति सरगर्मी बढ़ी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह के खिलाफ बुधवार को विरोधी गुट के बीडीसी ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन बीडीओ को सौंपा । प्रखंड के 28 में से 13 सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. कुंदन को दी गई।
उप प्रमुख के खिलाफ बीडीसी महिला सदस्य धनपति देवी के नेतृत्व में बीडीसी सदस्यों ने बीडीओ से मिलकर उन्हें अविश्वास प्रस्ताव की प्रतिलिपि सौंपी। इसमें विक्षुब्ध बीडीसी सदस्यों ने उप प्रमुख के खिलाफ अनेक आरोप लगाए हैं। कार्यालय में नियमित उपस्थित नहीं रहने, कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला होना आदि शामिल है ।आवेदन देने वालों में सकीना बीबी , अरविंद सिंह , इंदु देवी , श्रुति कुमारी , प्रभावती देवी , बसंत मांझी , हरेंद्र पासवान , समसा खातून , अमृता देवी , रुखसाना खातून , फिरोज हुसैन , कांति देवी आदि शामिल थे । ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व 20 जनवरी को प्रखंड प्रमुख के खिलाफ भी अविश्वास का प्रस्ताव आया है ।
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बिमल चौक के समीप मंगलवार के शाम एसआई शैलेश कुमार सिंह ने एक शराब तस्कर को महुआ निर्मित दस लीटर शराब बाइक से ले जातें धड़ दबोचा । गिरफ्तार तस्कर हुलेसरा का शिव कुमार बताया जाता है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है । तस्कर का बाइक भी पुलिस जप्त कर लिया है ।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : जनसुराज के प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन
मधेपुरा जिले का सबसे बड़ा शराब माफिया विवेक सिंह गिरफ्तार
आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाले आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन
प्रो. डॉ प्रमेंद्र कुमार वाजपेई जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति बने
दस वर्षों में कैसे बदल गया देश का विधान?
कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह की सफलता को ले हुई बैठक
फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ने सीवान को हराया