पुलिस चाहे कुछ भी कर ले, मैं शराब की तस्करी कभी नहीं छोडूंगा-तस्कर
मेरे साथ 50 लड़कों की टीम काम करती है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीवान में दो दिन पहले पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए एक शराब तस्कर को पुलिस ने दुबारा गिरफ्तार कर लिया है। पिछले गुरुवार को पुलिस उसे मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान वह बलपूर्वक हथकड़ी खोलकर फरार हो गया था। अब पुलिस ने उसे शराब तस्कर को उसके घर मदारपुर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, उसके दूसरे साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर मदारपुर निवासी गणपत राय के बेटे कृष्णा राय है। वह पिछले 6-7 साल से शराब तस्करी का काम करता है। उसे पुलिस से किसी तरह का डर नहीं है। उसके साथ 50 लड़कों की एक टीम काम करती है। तस्कर ने कहा- पुलिस चाहे कुछ भी कर ले, मैं शराब की तस्करी कभी नहीं छोडूंगा।
जानिए गिरफ्तार होने पर शराब तस्कर ने क्या कहा-
शराब तस्कर ने कहा- हां, मैं पुलिस की गिरफ्त से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया था। मैं 2016-2017 से शराब की तस्करी कर रहा हूं। मुझे किसी से डर नहीं है। अभी तक 3 बार जेल जा चुका हूं। मुझे पुलिस से डर नही लगता है। मेरे साथ 50 लड़के इस शराब के धंधे में संलिप्त हैं। मेरे जेल में जाने के बाद वह कारोबार संभालेंगे। वापस आते ही फिर से इसी कारोबार से जुड़ जाऊंगा।यह सभी बात वह कैमरे के सामने पुलिस के मौजूदगी में खुलकर बोल रहा था।
इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजा गया
ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की आरोपी को इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजा गया है। पिछले गुरुवार को हथकड़ी को बलपूर्वक खोलकर वह फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस ने उसे पुनः उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे तस्करों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कारोबारी कृष्णा के साथ कारोबार करने वाले उसके और अन्य साथियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
- यह भी पढ़े…………….
- खनुआ नाला पर सभी तरह के अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाएं: डीएम
- श्री नन्दन पुस्तकालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण.
- डीडीसी ने नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार के दिए निदेश