गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में कोइए भूखा न रहेगा : विधायक देवेशकांत सिंह
सीवान डीएम से विधायक से बात कर आधा दर्जन स्थानों पर सामुदायिक रसोई खोलने का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान {बिहार }
सीवान जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेश कान्त सिंह ने जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय से बात अपने विधानसभा क्षेत्र के तीनो प्रखंडों में सामुदायिक रसोई खोलवाऍ l मंगलवार की शाम से गोरेयाकोठी प्रखंड के पंचायत भवन गोरेयाकोठी व लकड़ी नबीगंज प्रखंड प्रखंड के उच्च विधालय किसुनपुरा मदारपुर मे सामुदायिक रसोई आमजनो भोजन करने हेतु चालू करवाऍ l इसी क्रम में कल देर शाम पंचायत भवन गोरेयाकोठी सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किए l गोरेयाकोठी अंचलाधिकारी विकास कुमार को यहाँ की व्यवस्था को और सही करने व प्रारंभ हुए सामुदायिक रसोई को लोगों में प्रचारित करने तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने का निर्देशित किए l
तीनो प्रखंडो के अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि मेरे क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे l साथ ही तीनो प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी पंचायतो में मास्क वितरण का निर्देश किए ।
विधायक श्री सिंह ने कहाँ मेरे विधानसभा क्षेत्र में कोई परिवार भूखा ना रहे इसके लिए सुबह शाम गरीब,असहाय एवं लॉकडाउन की वजह से कोई भूखा ना सोये इसके लिए इसकी शुरुआत की गई है।
विधायक ने जिलाधिकारी सिवान से बात की और अपने विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन चिंहित स्थानो पर सामुदायिक रसोई खोलने को लेकर पुनः बात किए जिसपर जिलाधिकारी जी ने कहाँ मै तुरंत आपके द्वारा बताएं स्थलों पर सामुदायिक रसोई खोलवा दूँगा l
जिलाधिकारी जी के निर्देश पर आज शाम से जामो में सामुदायिक रसोई चालू किया जाऍगा l
उक्त जानकारी विधायक के निजी सहायक सोनू कुमार सिंह ने बयान जारी कर दी।
यह भी पढ़े
पुलिस ने 90 लीटर कच्चा स्प्रिट किया बरामद
ग्रामीण इलाकों में हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए बनेगा 30 बेड का कोविड केयर सेंटर
मुुख्यमंत्री ने की ‘मन की बात’, बोले, लॉकडाउन में हमनें किसी को नहीं छोड़ा उपेक्षित
पटना के निजी अस्पताल में महिला से दुष्कर्म का लगा था आरोप, इलाज के दौरान मौत के बाद बढ़ा विवाद
किशोरी के मुंह पर गमछा लपेट कर रहा था घिनौनी हरकत, छोटे-भाई बहन ने मचा दी शोर