रघुनाथपुर में रोड नही तो वोट नहीं मामले में आया नया मोड़
चुनाव के समय में एक गंवई नेता के इशारे पर निजी जमीन से जबरन रास्ते की मांग कर रहे है लोग : जमीन स्वामी नरेंद्र सिंह
खबर प्रसारित होते ही जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन कर चुकी है मामले की जांच
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
देश में आमचुनाव चल रहा है। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग लाखो करोड़ों रुपया खर्च कर प्रचार प्रसार कर रहा है।
“रोड नही तो वोट नहीं” कहकर चुनाव का बहिष्कार कर मतदान प्रतिशत को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।बताते चले की रघुनाथपुर अंचल क्षेत्र के निखतीकलां पंचायत के निखतीकलां गांव के वार्ड नंबर 08 के मेन सड़क से दक्षिण टोला जाने वाले सड़क को जबरन कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय प्रशासन को 28 जून 2023 को दिया गया बावजूद प्रशासन ने इसकी सुधि लेनी मुनासिब नहीं समझ रही है इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है।
निखतीकलां निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के एक गंवई नेता के इशारे पर कुछ लोग मेरे निजी जमीन जिसकी बाउंड्री हो चुकी है उसे तोड़कर रास्ता बनाना चाह रहे है जबकि सती माई स्थान के उत्तर सरकारी रास्ता है जबरन मेरे जमीन से रास्ते की मांग कुछ लोग कर रहे है जो अनुचित है।इस मामले में स्थानीय अंचलाधिकारी से बात कर अपना पक्ष रख दिया हूं।
श्रीनारद मीडिया के द्वारा प्रकाशित खबर से जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन के बीडीओ अशोक कुमार और सीओ प्रत्यक्ष कुमार ने स्थल निरीक्षण कर रास्ते की मांग कर रहे लोगो को निजी जमीन के रैयतदार से बात कर रास्ता निकलवाने की दिशा मे पहल करने को कहा गया है।
इस संदर्भ में सीओ प्रत्यक्ष कुमार ने बताया कि निजी जमीन स्वामी नरेंद्र सिंह को सूचित करते हुए जमीन की पैमाईश कराकर ,सभी पक्षों से बात कर रास्ता निकलवाने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़े
सदौवा धोबी टोला में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पंद्रह घर जलकर राख
एनडीए प्रत्याशी ने किया प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क,मांगा जीत का आर्शिवाद
कार और ट्रक की सीधी टक्कर में चालक की हो गई मौत
बरहिमा में तीन जवानों की हुई मौत में शायद कंटेनर में खलासी होता तो नहीं होती ऐसी घटना
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारी के साथ किया बैठक