नोएडा बना साइबर क्राइम का अड्डा : खूबसूरत अंग्रेजन बनकर आईपीएस से ठगे 8.17 लाख रुपए
जेस्मिन निकली जाबिर खान, 7000 किमी दूर तक निकला लिंक
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
नोएडा शहर हाईटेक के साथ साइबर क्रिमिनल का भी अड्डा बन गया है। यूपी में जितने भी बड़े ठगी के मामले सामने आते हैं, उनमें से 70% का लिंक नोएडा से जुड़ा होता है। साइबर अपराधी इतने शातिर है कि आईपीएस लेवल के अधिकारी तक इनके निशाने पर आ जाते हैं। बीते साल एक रिटायर आईपीएस अधिकारी के साथ 8.17 लाख रुपए की ठगी हुई थी।
आईपीएस अफसर से हड़पे 8.17 लाख रुपए
इस मामले में पुलिस ने एक नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश करते हुए जेल भेज दिया था, लेकिन अब इस मामले में पुलिस को एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है। नोएडा में बैठी एक महिला ने खुद को अंग्रेजी युवती बताकर आईपीएस अधिकारी से दोस्ती की और उसके बाद उसको अपना निशाना बनाया था। आईपीएस अधिकारी ने भी महिला के अकाउंट में 8.17 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे।
नाइजीरियन गैंग पहले ही जा चुका जेल
नोएडा सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाना नोएडा की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने बीते 22 जून 2022 को अपने साथ ठगी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज मुकदमे में उन्होंने बताया कि उसकी फेसबुक के माध्यम से जीनथ उर्फ जेस्मिन नामक एक ब्रिटिश महिला से दोस्ती हुई। जीनथ ने डेढ़ करोड़ रुपए की करेंसी के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की बात कहकर उनसे कस्टम, आरबीआई एक्सचेंज और जीएसटी क्लीयरेंस के नाम पर 8 लाख 17 हजार रूपये ठग लिए थे। इस मामले में 27 अगस्त 2022 को एक नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था।
8 प्रतिशत का कमीशन पर नाइजीरियन गैंग को देता था बैंक अकाउंट
रिपोर्ट के मुताबिक जांच में पता चला कि इस नाइजीरियन गैंग को यूपी के जिला बदायूं में स्थित बिनावर का रहने वाला जैकी (जाबिर खान) अपना बैंक अकाउंट किराए पर देता था। एक ठगी के बाद जैकी नाइजीरियन गैंग से 8 प्रतिशत का कमीशन लेता था। इतना ही नहीं जैकी ने अपने कुछ दोस्तों के बैंक अकाउंट भी नाइजीरियन गैंग को दिए है। जिसके आधार पर प्रति माह 15-20 हजार रुपए की फ्री में कमाई हो जाती है।
यह भी पढ़े
प्रसिद्घ संत रविदास की जयंती पर कोटि-कोटि नमन
पाक के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ का निधन: 79 की उम्र में आखिरी सांस ली
गांजा तस्करों के खिलाफ पटना और वैशाली में बड़ी कार्रवाई
भारत जोड़ो यात्रा में मोतिहारी जाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना