Breaking

nokia c32 loaded with 50mp camera and 5000mah battery launched – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

नोकिया (Nokia) के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इंडियन यूजर्स के लिए अपने नए हैंडसेट- Nokia C32 को लॉन्च कर दिया है। यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में आता है। इसके 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये  है। वहीं, इसके 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 9,499 रुपये खर्च करने होंगे। इस फोन को आप नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। नोकिया के इस लेटेस्ट फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी के अलावा कई जबर्दस्त फीचर मिलेंगे। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का IPS डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। खास बात है कि फोन 3जीबी वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है। इससे फोन की टोटल रैम 7जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Unisoc SC9863A चिपसेट लगा है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से यूजर इस फोन को मेमरी को बढ़ा भी सकते हैं। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए नोकिया के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। कंपनी इस फोन को दो साल तक क्वॉटर्ली सिक्योरिटी अपडेट देती रहेगी। फेस अनलॉक फीचर वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मोटो लाया 50MP कैमरा वाला तगड़ा फोन, मिलेगा 144Hz का जबर्दस्त डिस्प्ले

(Photo: Netren)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!