भगवानपुर हाट में आज से होगा पंचायत चुनाव का नामांकन
प्रशासनिक तैयारी पूरी , प्रशासन ने प्रचार प्रसार करा आचार संहिता के नियमो से कराया अवगत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नौवे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव का शनिवार से नामांकन शुरू हो जाएगा । इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है । नामांकन 23 से 29 अक्टूबर तक चलेगा । यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ
डॉ कुंदन ने शुक्रवार को पत्रकारों को दी । उन्होंने बताया नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से शांति पूर्वक माहौल में सम्पन्न हो !इसके लिए सभी स्तर पर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है । उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का हर हालात में अभ्यर्थियों तथा आम लोगों को पालन
करने धारा 144 का अनुपालन करने के लिए पूरे क्षेत्र में लाउड स्पीकर से प्रचार प्रसार करा दिया गया है । आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि 20 मुखिया , 20 सरपंच , 280 वार्ड , 280 पंच तथा 28 बी डी सी सदस्य पद के लिए कुल 628 पदो के लिए नामांकन किया जाना है ।
जिसके लिए आठ नामांकन काउंटर बनाए गए है । जिसमे मुखिया पद के लिए अभिलेखागार भवन , सरपंच पद के लिए मनरेगा भवन स्थित पी ओ कक्ष में , बी डी सी के लिए भी मनरेगा भवन में , वार्ड सदस्य के लिए बी आर सी में तीन तीन काउंटर तथा पंच पद के लिए दो काउंटर टी सी पी भवन में बनाया गया है । उन्होंने कहा नामांकन के लिए अभ्यर्थी के आलावा प्रस्ताव को ही प्रवेश का आदेश दिया गया । परिसर में वाहन प्रवेश बर्जित है ।
सभी पदों के नामांकन काउंटर के बाहर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है । जहां अभ्यर्थी अपना अपना नामांकन प्रपत्र की जांच कराएंगे । बिना अनुमति का सभा आयोजित करने पर रोक है । नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से सी सी टी वी तथा वीडियो ग्राफी के निगरानी में की जाएगी । सभी नामांकन काउंटर पर ए आर ओ उपस्थित रहेंगे । विधि व्यवस्था अंचलाधिकारी रंधीर कुमार के अधीन होगा । बैरकेटिंग से दो सौ गज की दूरी तक भीड़ जुटाना कानूनी अपराध के श्रेणी में होगा ।
यह भी पढ़े
रसूलपुर में कोचिंग संचालक पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने की आत्महत्या
आखिर कौन हैं सईद और अजहर, क्या है भारत से लिंक?
सिधवलिया में 23 अक्टूबर से शुरू होने वाला नामांकन की तैयारियां पूरी
क्या हिंदुओं पर जुल्म तालिबान इफेक्ट है?
जलालपुर में तीसरे दिन मुखिया,सरपंच, बीडीसी एवं वार्ड पंच सहित 300 सौ पर्चा दाखिल