लकड़ी नबीगंज में 23 अक्टूबर से होगा  पंचायत चुनाव का नामांकन 

लकड़ी नबीगंज में 23 अक्टूबर से होगा  पंचायत चुनाव का नामांकन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी,बसंतपुर, सीवान (बिहार):

लकड़ी नबीगंज प्रखंड में 29 नवम्बर को
होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिय
23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नामांकन
बिभिन्न पदों के लिय प्रत्यासी कर सकेंगे ।
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनुकंपा
कुमारी के अनुसार 379 पदों के लिय चुनाव
होना है, जिसमे मुखिया के लिय 11 , सरपंच
के लिय 11 , बीडीसी के लिय 17 , वार्ड सदस्य
के लिय 170 तथा पंच के लिय 170 सामिल
है । नामांकन के लिय तैयारी पूरी करली गयी
है ।

मुखिया प्रत्यासियो के लिय बीडीओ कक्ष
में , सरपंच के लिय सीओ कक्ष में , समिति सदस्य
के लिय प्रखंड प्रमुख कक्ष में, वार्ड सदस्यों के लिय
किसान भवन तथा पंच प्रत्यासियो के लिय
मनरेगा भवन में काउंटर स्थापित किया गया है ।
172 बूथो पर 379 पदों के लिय 97566 मतदाता
अपने मताधिकार का इस्तेमाल 29 नवम्बर को
करेंगे ।

97566 कूल मतदाताओ में पुरुष
मतदाता 50418 , महिला मतदाता 47143
तथा 5 अन्य सामिल है । कूल 172 मतदान
केंद्रों में खावशपुर के 16 मतदान केंद्र अति
संवेदनशील है, तथा शेष सभी संवेदनशील
मतदान केंद्र है । चुनाव के लिय 6 सहायक
निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए है, जिसमे
रामानुज प्रसाद, बच्चा अंसारी, अभय गुप्ता,
इश्तेखर अहमद, ओम प्रकाश सिंह तथा राहुल
कुमार सामिल है । मौके पर निर्वाचन कोषांग
के संजेश कुमार मौजूद थे ।

यह भी पढ़े

रसूलपुर में कोचिंग संचालक पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने की आत्महत्या

आखिर कौन हैं सईद और अजहर, क्‍या है भारत से लिंक?

सिधवलिया में 23 अक्टूबर से शुरू होने वाला नामांकन की तैयारियां पूरी

क्या हिंदुओं पर जुल्‍म तालिबान इफेक्‍ट है?

अक्षयवर दीक्षित स्मृति ग्रंथ विमोचन प्रचार जत्थे ने की प्रखंडों का दौरा कर भोजपुरी का मान बढ़ाने की अपील

जलालपुर में तीसरे दिन मुखिया,सरपंच, बीडीसी एवं वार्ड पंच सहित 300 सौ पर्चा दाखिल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!