मांस खाकर बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में घुसे गैर हिन्दू, रोशन पाण्डेय ने एफआईआर दर्ज करने दिया तहरीर
बकरीद के दिन युवक मांस खाकर बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में घुसे, मुकदमा दर्ज करने की मांग
श्रीनारद मीडिया, वाराणसी (बिहार):
वा धर्म आध्यात्मिक की नगरी काशी में बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में बकरीद के दिन कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने की तस्वीर राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष हिंदू नेता रोशन पाण्डेय तक पहुंची जिसके बाद रोशन पाण्डेय ने काफी नाराजगी जताते हुए
सोमवार को लंका थाना में लिखित तहरीर देकर तत्काल मुस्लिम युवकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग किया गया।
रोशन पाण्डेय ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से भी कार्यवाही करने की मांग किया
रोशन पाण्डेय ने कहा कि दुनिया भर के लोगों को पता है कि इस्लाम मानने वाले लोग मुसलमान बकरीद पर गोवंश, भैंसा,ऊंट,बकरा इत्यादि का कुर्बानी देते हैं एवं उसका मांस खाते और खिलाते हैं ऐसे में मांस खाकर कोई विधर्मी मुसलमान हमारे आस्था का केंद्र पवित्र मंदिर की पवित्रता भंग करने के उद्देश्य से मंदिर के गर्भगृह में घूसे जिससे हम सनातनी हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहूंचा एवं मंदिर की पवित्रता भंग हुई।
ये विधर्मियो की आस्था का केंद्र नहीं है और ना ही ये फूल माला लेकर पूजा पाठ करने आएं थे ऐसे में इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ मांस भक्षण कर मंदिर की पवित्रता को भंग करना रहता है और हिन्दू बहन बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाना।
रोशन पाण्डेय ने कहा कि जो सनातन को नहीं मानते हैं एवं जिनकी आस्था हमारे मंदिरों में नहीं है ऐसे गैरदर्शनार्थी का मंदिर परिसर में आना एक गलत मंसूबे को दिखाती है। मंदिर आस्था का केंद्र है ना कि कोई पिकनिक स्पॉट।
बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के व्यवस्थापक को दिया चेतावनी कहां रोक लगे ऐसे लोगों पर
बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के व्यवस्थापक सुनिल कात्यायन से रोशन पाण्डेय ने फोन पर बात कर घटना से अवगत कराते हुए मुस्लिमों की प्रवेश पर सख्ती से पाबंद करते हुए चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग किया जिस पर सुनील कात्यायन ने रोशन पाण्डेय से फोन पर बात करते हुए इस मामले में बैठक कर बोर्ड लगाने के लिए आश्वासन दिया। आपको बता दें इससे पहले भी रोशन पाण्डेय द्वारा मंदिर परिसर एवं मंदिर में गैरदर्शनार्थियो की रोक लगाने की मांग किया गया था लेकिन आजतक कोई रोक नहीं लगाई गई।
रोशन पाण्डेय ने कहा यदि कोई हिन्दू मस्जिदों में उनके मजहब के विरुद्ध कुछ करता तो सर तन से जुदा हो जाता और दुनिया भर के मुसलमान सड़क पर होते । रोशन पाण्डेय के साथ अंकित तिवारी, पुनीत मणि त्रिपाठी ,सुशील पाण्डेय, सूरज चौबे ,आलोक दुबे,राजन पाण्डेय, बृज नारायण पांडे इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को हुई चाकूबाजी में छह व्यक्ति घायल
दरभंगा में युवा संवाद ! वेदांत की दृष्टि तो ऐसी थी जिसमें कोई परस्पर भेदभाव था ही नहीं
भगवानपुर हाट की खबरें : ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर विवाद में हुई चाकूबाजी, तीन घायल
पूर्व मंत्री ने किया शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क