वाराणसी में दो दिनों से नहीं मिला है डेंगू का एक भी मरीज़, एंटी लार्वा और फागिंग टीम अलर्ट – सीएमओ
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / काशी के लिए यह राहत की खबर है कि अब शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से कोई भी एलाइजा पॉज़िटिव यानी डेंगू का पेशेंट नहीं मिला है। इस बता की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह ने दी है। डॉ वीबी सिंह ने बताया कि नगर निगम के 90 वार्ड और ग्रामीण अंचलों के साथ ही साथ नगर निगम के परिसीमन में आये 84 गांवें में भी पिछले एक माह से लगातार एंटी लार्वा और फागिंग की वजह से डेंगू पर प्रभावी नियत्रण हो सका है।
सीएमओ वीबी सिंह ने बताया कि वाराणसी में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र के लिए नगर पंचायतों से संपर्क कर हमारी टीम प्रभावी कार्रवाई डेंगू की रोकथाम के लिए कर रही हैं। एंटी लार्वा छिड़काव के लिए नगर निगम के 90 वार्डों के लिए 41 टीमें और ग्रामीण क्षेत्रीं में 712 टीमें एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं। वहीं नगर निगम के क्षेत्रों में 47 टीमें और 696 टीमें ग्रामीण अंचलों में फागिंग का काम कर रही हैं।
इसके अलावा सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने बताया कि इस अभियान की वजह से हमें राहत भरी खबर मिली है। पिछले दो दिनों से किसी भी मरीज़ का एलाइजा टेस्ट पॉज़िटिव नहीं आया है और कोई भी मरीज़ तेज़ बुखार या शासन फूलने की शिकायत लेकर अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है। पूर्व में हमारे पास 124 मरीज़ थे डेंगू के जिनका अभी भी बेहतर इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के परिसीमन के बाद समाहित हुए 84 गाँवों में भी लगातार फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।