तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा- पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अधिवेशन में उपस्थित नेताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि इस बार भाजपा अकेले 370 सीटों से ज्यादा पर जीत दर्ज करेगी. भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण से हमें जनता-जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है.
2024 में तीसरी बार सरकार बनाकर हम जनसेवा और राष्ट्र सेवा का अप्रतिम इतिहास रचने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वह बीजेपी सरकार की तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहे हैं. ये हमारा सपना भी है और संकल्प भी है कि हमें भारत को विकसित बनाना है. अगले 5 साल में भारत को पहले से भी कई गुना तेजी से काम करना है। अगले 5 साल में हमें विकसित भारत की तरफ एक लंबी छलांग लगानी है.
नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है. लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं. आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वो देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं. अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है. हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है.”
सपनें भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे
बीजेपी नेताओं को प्रेरित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमे सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी BJP को ही मिलेंगी. इन दो दिनों में जो चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है. ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हैं. आज मैं समस्त देशवासियों की तरफ से संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 पूज्य विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धापूर्वक और आदरपूर्वक नमन करते हुए श्रद्धाजंलि देता हूं. भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है. ये संकल्प है विकसित भारत का.”
मैं तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा…
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में हमने गरीब और मध्यवर्ग का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है. अभी काफी कुछ और करना शेष रह गया है, जो हम करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, “मैं अपने सुख और वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं बीजेपी सरकार की तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं अगर सिर्फ अपने घर की चिंता करता तो आज करोड़ों गरीबों के घर नहीं बना पाता. मैं देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य के लिए जीता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि अभी हमें देश के लिए कोटी-कोटी भारतीयों के लिए हर भारतीय के जीवन को बदलने के लिए बहुत कुछ हासिल करना है. उसके लिए बहुत से निर्णय अभी बाकी है. आज भाजपा युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान की शक्ति विकसित भारत के निर्माण की शक्ति बना रहा है.”
हमने महिलाओं के पोषण के लिए आंदोलन तक चलाया
पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश के पिछड़े लोगों को पूछा है… हमने उनके बारे में सोचा है जिसके बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा. महिलाओं के पोषण के लिए आंदोलन तक चलाया. गर्भ के समय महिलाओं को उचित पोषण मिले इसके लिए योजना चलाया. जिसका सवा तीन करोड़ महिलाओं को फायदा पहुंचा. हमने रेप जैसे संगीन आरोप के लिए फांसी की सुनिश्चत की. मैं देश का पहला पीएम हूं जिसने शौचालय जैसे विषय को लाल किले से उठाया. आज भाजपा युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान की शक्ति को विकसित भारत के निर्माण की शक्ति बना रही है, जिनको किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूछा है, इतना ही नहीं हमने उसको पूजा है.
आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे हैं. और NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा- प्रधानमंत्री मोदी
राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विकास के लिए बनाई जा रही नीतियों का जिक्र करते हुए कहा, “आने वाले समय में हमारी माताओं-बहनों-बेटियों के लिए अवसर ही अवसर आने वाले हैं. मिशन शक्ति से देश में नारीशक्ति की सुरक्षा और सशक्तीकरण का संपूर्ण इकोसिस्टम बनेगा. 15 हजार महिला SHG को ड्रोन मिलेंगे. अब ड्रोन दीदी खेती में वैज्ञानिकता और आधुनिकता लाएंगी. अब देश में 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनाई जाएगी. जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है. गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई है. 7 दशक बाद हमने करतारपुर साहिब राहदारी खोली है. 7 दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है.”
झूठे वादे करने में विपक्षी दलों का कोई जवाब नहीं
विपक्षी दलों पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारे विपक्ष के दल भले ही योजनाओं को पूरा करना न जानते हों. लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं है. आज एक वायदा करने से ये सारे राजनीतिक दल घबराते हैं. वो वादा है – विकसित भारत का, और ये हमारा वादा है. सिर्फ और सिर्फ भाजपा और NDA गठबंधन ने ही इसका सपना देखा है. हम 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए काम कर रहे हैं.” पीएम मोदी ने कहा कि पहले भारत दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यस्था था. हम इसे पांचवें पर ले आए. हम अब इसे तीसरे पायदान पर लेकर आएंगे. ये मेरा आपसे वादा है. अर्थव्यवस्था के बेहतर होने से ही देश के अंदर इतनी तेजी से विकास हो रहा है. आप सोचिए अभी हम पांचवें पायदान पर हैं तो विकास इतना हो रहा है लेकिन जब तीसरे नंबर पर होंगे तो देश में और कितना विकास होगा. हम विकसित भारत के तहत नए जॉब्स बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. हम दूसरे देश पर अपनी निर्भरता कम कर रहे हैं.
भारत के सशक्त होने में पूरी दुनिया का हित
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को पहले भारतीयों की शक्ति पर भरोसा नहीं था. यही वजह थी कि उनके पास विजन की कमी थी. आज स्थिति ये है कि अरब के पांच देशों में मुझे अपना सबसे बड़ा सम्मान दिया है. ये सम्मान मेरा नहीं है ये सम्मान आपका है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के सशक्त होने से पूरी दुनिया का हित होने वाला है. पूरी दुनिया आज हमारी तरफ देख रहा है. अभी चुनाव बाकि है लेकिन हमारे पास दूसरे देशों से जुलाई अगस्त और सितंबर तक के निमंत्रण पत्र पड़े हुए हैं. यानी उन्हें ही पता है कि आगेगा तो मोदी ही.
इससे पहले गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भी भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखें हैं. देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है. लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों में हुआ है. पिछले दस वर्षों में समाज के हर वर्ग का विकास करने का प्रयास किया गया है. इसलिए लोगों ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में रहेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश इनसे मुक्त हो जाएगा.
- यह भी पढ़े……………
- देश के सपने भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे- पीएम मोदी
- हम राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति को मानने वाले लोग हैं- पीएम मोदी
- चंद्रमनहाता चंवर में मिली अज्ञात युवक की लाश,क्षेत्र में सनसनी