नलजल की टंकी से नल में एक बूंद भी टपक नहीं रहा है पानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के धरहरा पंचायत के फिरोजपुर गांव के वार्ड संख्या 13 में कई माह से लोगो को नही मिल रही नल जल योजना का पानी,ग्रामीण आक्रोशित होकर सरकार के जन प्रतिनिधियों के बिरुद्ध समाजसेवी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।इनका आरोप है कि गांव में नल जल योजना का कार्य हुए लगभग एक वर्ष से अधिक हो गया।लेकिन नल से जल आज तक नही टपका।कार्य मे अनियमितता बरते जाने के कारण कई जगह पाइप फ़टी हुई है,नल जल का पानी सड़को पर गिरता है।लेकिन कभी भी नल से जल नही टपकता है,ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी के निर्माण के दस रोज में पानी टँकी फट गया,एक टँकी से पानी सफ्लाई होती है,लेकिन इस वार्ड में पानी नही आत्ता है,सरकार के यह महत्वपूर्ण योजना में मुखिया वार्ड के बंदरबाट में वार्ड न .13,वार्ड व उप मुखिया का नाम सुमन प्रसाद,राकेश सिंह,भानु प्रताप सिंह,शुभनरायान सिंह,विनय सिंह,बीरेंद्र सिंह,हरेंद्र सिंह,नरेश सिंह,पंकज भगत,अनुज सिंह, ललन सिंह,मालिक भगत,गुड्डू भगत,अमर सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बलशाली बनो एक बलशाली सौ विद्वानों को कंपा देता है-चंद्रशेखर आजाद.
Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई
Raghunathpur में बैंक से रुपया निकालकर घर जा रही महिला से उचक्कों ने छीनकर हुए फरार