हर बुलडोजर जेसीबी नहीं होता, हर मुख्यमंत्री योगी नहीं होता.
जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बुलडोजर को लेकर ऐसी दीवानगी एक बार पहले भी नजर आ चुकी है, जब सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई (JCB Ki Khudai) ट्रेंड करने लगी थी. लेकिन आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि जिस तरह हर ‘ठंडा’ कोका-कोला नहीं होता है, उसी तरह हर बुलडोजर ‘जेसीबी’ नहीं होता. जेसीबी केवल एक कंपनी का नाम है, जो बुलडोजर और उससे जुड़ी दूसरी मशीनें बनाती है.
जेसीबी कंपनी के बैकेहो लोडर को बुलडोजर के नाम से जाना जाता है. जेसीबी कंपनी लगभग दस अलग कैटेगरीज में 60 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स बनाती है, जिनमें से एक बुलडोजर है. इसके साथ ही, जेसीबी और भी कई तरह की मशीनों का उत्पादन करती है. बुलडोजर का इस्तेमाल आमतौर पर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर मिट्टी या मलबा हटाने और बिल्डिंगों को ध्वस्त करने में किया जाता है.
जेसीबी का इतिहास
जेसीबी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी है. इसकी स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1945 में हुई थी. इसका पूरा नाम जेसीबी एक्सकैवेटर्स लिमिटेड है. 150 से ज्यादा देशों में कारोबार करनेवाली जेसीबी कंपनी अपनी स्थापना के समय बिना किसी नाम के साथ बनी थी. नाम को लेकर चली तमाम चर्चाओं के बाद इस कंपनी के संस्थापक और मालिक जोसेफ सायरिल बैम्फोर्ड (Joseph Cyril Bamford) के नाम पर ही इसका नाम JCB रख दिया गया.
जेसीबी शब्द को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी जगह दी गई है, जिसका मतलब है एक ऐसी भारी मशीन, जो जमीन की निर्माण या खुदाई वगैरह के काम में आती है. जेसीबी की स्थापना से जुड़ा एक रोचक तथ्य यह भी है कि इस कंपनी को विश्व में शांति स्थापित करने के लिए बनाये गए संयुक्त राष्ट्र से ठीक एक दिन पहले बनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 को हुई थी और जेसीबी कंपनी की स्थापना 23 अक्टूबर, 1945 को हुई थी.
जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है?
जेसीबी का रंग पीला ही क्यों होता है. इसका एक वैज्ञानिक कारण है. आपने गौर किया होगा कि वाहनों में जो पीले रंग की हेडलाइट्स दी जाती हैं, जो सर्दियों के मौसम में धुएं और धुंध के दौरान दूर से ही नजर आ जाती हैं. विज्ञान कहता है कि पीला रंग धूल और धुएं के बावजूद अलग से नजर आ जाता है. यही वजह है जेसीबी के पीले रंग से रंगे होने की.
जेसीबी मशीन कंस्ट्रक्शन साइट्स पर धूल और धुएं के बीच आसानी से नजर आ जाए, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बुलडोजर को पीला रंग दिया गया है. अपने इसी रंग की वजह से यह मशीन दिन हो या रात, दूर से ही नजर आ जाती है. यह अलग बात है कि ग्राहकों की मांग पर जेसीबी की मशीनें लाल और हरे रंग में भी आने लगी हैं.
जेसीबी क्या है?
JCB एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो बैकलोडर जैसे बड़े उपकरण बनाती है. भारत में जेसीबी मशीन का बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जाता है. इस मशीन का उपयोग बड़े काम को आसान बनाने के लिए किया जाता है. चाहे वह सड़क निर्माण से जुड़ा हो या इमारतें बनाने से जुड़ा हो. JCB मशीन का मुख्य उपयोग खुदाई में सबसे ज्यादा किया जाता है. जेसीबी इंडिया की देश में 6 फैक्ट्री और एक डिजाइन सेंटर है.
कंपनी ने भारत में बनी मशीनों का निर्यात 110 से ज्यादा देशों में किया जाता है. इन्हें जेसीबी के वन ग्लोबल क्वालिटी स्टैंडर्ड के अनुसार डिजाइन और बनाया जाता है. जेसीबी के कई तरह के प्रॉडक्ट होते हैं, जिसमें Backhoe Loaders, Compactors, Excavators, Mini Excavators, Skid Steer Loaders आदि शामिल हैं.
- यह भी पढ़े…..
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर 20 जून को किया जाएगा सामाजिक अंकेक्षण, जन सहभागिता होगी सुनिश्चित
- एसआईओ के दिशा-निर्देश पर बैठक का किया गया आयोजन
- प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय को बनाया निशाना, आगजनी व तोड़फोड़.
- अग्निवीर योजना में युवाओं के सैन्यीकरण की ओर भारत सरकार का महत्त्वाकांक्षी प्रयास है,कैसे?