सड़क पर उड़ने लगे नोट और देखती रह गई पुलिस; फिर चकमा देकर फरार हो गये अपराधी

सड़क पर उड़ने लगे नोट और देखती रह गई पुलिस; फिर चकमा देकर फरार हो गये अपराधी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

वैशाली की सड़कों पर अचानक रुपये उड़ने लगे और लोग रुपये बटोरने लगे। इस बीच पुलिस इस नजारे को देखकर सिर्फ अफ़सोस कर रही थी। मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र एवं गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के बीच की है। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

ताज्जुब की बात यह है कि जो शख्स गिरफ्तार किया गया है, उसे औद्योगिक थाना की पुलिस ने पकड़कर रखा है, जबकि जिस गाड़ी से रुपये उड़ाये जा रहे थे, उसे गंगाब्रिज थाना ने अपने कब्जे में रखा है। इससे भी ज्यादा हैरत इस बात का है कि इस मामले में न तो दोनों थाना में से कोई भी थानेदार कुछ बोल रहा है और न ही कोई पुलिस अधिकारी। फिलहाल सभी खामोश हैं।

अचानक सड़क पर उड़ने लगे नोट घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को औद्योगिक थाना की पुलिस औद्योगिक थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो चालक ने पुलिस को देख गाड़ी घुमा कर भागने लगा। स्कॉर्पियो को भागते देख पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा करना शुरु कर दिया,और पुलिस ने खदेड़कर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। खुद को फंसते देख स्कॉर्पियो में बैठे चार लोग अचानक सड़क पर रुपये उड़ाने लगे।

 

सड़क पर अचानक उड़ते रुपयों को देखकर आसपास के लोग वहां जमा हो गये और रुपये लूटने की होड़ लग गई। देखते ही देखते मामला पूरा फ़िल्मी हो गया और इसी बीच अपराधी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गये और पुलिस मुंह देखती रह गई। इसी दौरान गाड़ी को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दियारा इलाका के तरफ जाते देख औद्योगिक थाना की पुलिस ने इसकी सूचना गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी को देकर सहदुल्लहपुर गांव में आगे से घेराबंदी करा दी।

सहदुल्लहपुर गांव के पास पुलिस को देख स्कॉर्पियो में सवार तीन व्यक्ति गाड़ी से कूद कर केलवानी की तरफ भाग गये। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से काफी मात्रा में नकद रुपये बरामद हुए पुलिस अधिकारी भी खामोश

इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि औद्योगिक थाना एवं गंगाब्रिज थाना की पुलिस द्वारा एक स्कॉर्पियो सवार को गिरफ्तार करने की जानकारी मिली है। क्या मामला है इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं मिली है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ करने के बाद विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े

‘जन सुराज’ करेगा बिहार का सर्वांगीण विकास : धनंजय मिश्र

महाकुंभ भगदड़ में एक पुलिस अधिकारी की मौत ?

हत्या के बाद मौज करने पचमढ़ी निकल गए थे आरोपी, 9 लोग गिरफ्तार

शिखा बंधन क्या है और इसे क्यों रखना चाहिए?

सीवान से गांधी जी का रहा था विशेष जुड़ाव

प्राध्यापन अनुभव से वैचारिक आयाम को मिला विस्तार: प्रोफेसर अशोक प्रियंवद

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भगदड़ का मामला,जनहित याचिका हुई दाखिल

कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव का किया भव्य स्वागत।

तीनों शंकराकार्यों ने एक साथ लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!