नाम रख लेने से कुछ नहीं होता-पीएम मोदी

नाम रख लेने से कुछ नहीं होता-पीएम मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

 संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे पीएम मोदी

 आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं-राहुल गाँधी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल  की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद रहे। इस बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

‘INDIA के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता’

पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष करते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है। इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया जोड़ा था।

‘विपक्ष हताश और निराश है’

भाजपा संसदीय दल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है और उसके आचरण से पता चलता है कि उसने विपक्ष में बने रहने का मन बना लिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि लोगों के समर्थन से 2024 के चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आएगी और उनकी सरकार के अगले कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं’-राहुल गाँधी

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का ‘INDIA’ नाम रखने पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया है और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडियन है। सिर्फ नाम रख लेने से क्या होता है। वहीं, अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं’।

आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि आप हमें जो चाहें बुलाएं, पीएम मोदी, लेकिन हम INDIA हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे। हम वहां के सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे।

लंबे समय तक विपक्ष में रहने का फैसला कर चुके हैं दल’

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि विपक्ष का आचरण ऐसा रहा है, मानो उसने लंबे समय तक विपक्ष में रहने का फैसला कर लिया हो। वहीं, पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि आप हमें जो चाहें बुलाएं, पीएम मोदी, लेकिन हम INDIA हैं।

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को बांटने की योजना रखने वालों के पास भी ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नाम थे, लेकिन लोग इन हथकंडों से गुमराह नहीं होंगे।

क्या बोले रविशंकर प्रसाद

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं से कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना विदेशियों ने की थी। उन्होंने कहा कि लोग इंडियन मुजाहिदीन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे नामों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं और उनकी वास्तविकताएं उससे काफी अलग हैं, जो उन्होंने पेश करने की कोशिश की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!