राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं, जन सेवा ही राष्ट्र सेवा – डॉ आशुतोष दिनेन्द्र
उत्कर्ष बैंक सिवान ने किया आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय के दाहा नदी पुल के बगल में स्थित उत्कर्ष बैंक ने अपने ग्राहकों के स्वास्थ्य का रक्षा के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन श्रीकृष्णमोहन उषा फाउंडेशन के सौजन्य से किया। इस स्वास्थ्य शिविर में शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र एवं डॉ अविनाश चंद्र ने सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिए।
डॉ दिनेन्द्र ने बताया कि उत्कर्ष बैंक यह पहल काफी सराहनीय है इस स्वास्थ शिविर में हृदय, हड्डी, जोड़, नस, ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर,थायराइड के काफी मरीज थे।
शिविर में ब्लड प्रेशर, वजन, ईसीजी, ब्लड शुगर की जांच निशुल्क की गई, सभी को ओआरएसएल के साथ-साथ दवा का भी निशुल्क वितरण किया गया, इस शिविर को सफल बनाने में मुन्ना शर्मा (ब्रांच सेल्स मैनेजर),रविन्द्र कुमार मिश्रा (ब्रांच ऑपरेशन्स मैनेजर)
पवन कुमार (ब्रांच मैनेजर) लव कुमार केशरी, नीरज कुमार पांडेय, पंकज कुमार, सोनू कुमार, शिम्पी कुमारी, निधि कुमारी, स्नेहा कुमारी, कृति कुमारी, अरविंद कुमार सिंह, सुमित कुमार, किशोर कुमार सभी बैंक कर्मचारी के साथ-साथ श्रीकृष्णमोहन उषा फाउंडेशन के सदस्य राजू यादव, दिलशाद अली, ओमप्रकाश शर्मा, विनोद साह, का सराहनीय सहयोग रहा।
यह भी पढ़े
शिक्षक संघ चुनाव में विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल ने जीत हासिल कर इतिहास रच दी
आरसीपी सिंह ने जेडीयू पार्टी से दिया इस्तीफा.
चहकोत्सव के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जगदीप धनखड़ को 528 और मार्गरेट अल्वा को मिले 182 वोट
हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा की बैठक