शिक्षा से ज्यादा कोई मूल्यवान चीज नहीं होता-शिक्षा पदाधिकारी संजय सिंह
इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को टैब डायरी मेडल प्रदान कर किया गया समानित
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के कॉन्सेप्ट पॉइंट कोचिंग संस्थान अमनौर के सभागार में गुरुवार को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राजेश कुमार ने किया।संस्थान के निदेशक मिथलेश कुमार ने आये अथितियों का स्वागत फूल माला अंग वस्त्र के साथ स्वागत भाषण से किया।
इंटर परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली छात्रा इसरत परवीन इन्होंने 438 अंक प्राप्त कर संस्थान के साथ प्रखण्ड का मान बढ़ाया है।कार्यक्रम के मुख्यतिथि शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार के हाथों एक टैब,डायरी, कलम,व मेडल प्रदान कर समानित किया गया।इनके साथ हिना परवीन,412,स्वेता सिंह,408,सुभाष कुमार सिंह 403,एजाज अहमद 389,शिवम कुमार सिंह 380,एजाज मंसूरी 376,सुशांत कुमार सिंह 373,अंक प्राप्त किया है इनके साथ दर्जनों प्रथम आये छात्र छात्राओं को मेडल डायरी कलम देकर पुरस्कृत किया गया।
शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा शिक्षा से ज्यादा मूल्यवान कोई चीज नही होता,इसे केवल परिश्रम के द्वारा ही पाया जा सकता है।आज छात्र के अनुपात में छात्राएं आगे है,जो जितना मेहनत करेगा उसका वैसा ही परिणाम आएगा,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा शिक्षा सबसे शक्ति शाली हथियार है,समयानुसार इसे अर्जित करे, अन्यथा जीवन का कोई मूल्य नही होगा।कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक शंकर नाथ चतुर्वेदी ने किया।
यह भी पढ़े
धामी के कैबिनेट की पहली बैठक में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के लिए लिया निर्णय.
सबका साथ सबका विकास मंत्र पर योगी सरकार ने काम किया-अमित शाह.
बिहार दिवस में शामिल हुए 150 से अधिक बच्चे बीमार, पीने को पानी नहीं, खाना भी खराब… PMCH में भर्ती
दिल्ली से वाराणसी सिर्फ चार घंटे में पहुंचेंगे, हर 22 मिनट में मिलेगी बुलेट ट्रेन!