बसंतपुर पुरानी बाजार के सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा गया नोटिस
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार पुरानी बाजार की सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को लेकर प्रशासन सख्त है। शनिवार को सीओ सुनील कुमार ने पुरानी बाजार के कई लोगों को नोटिस भेजा है।
बताया जाता है कि उक्त सरकारी जमीन पर काफी अरसे से यहां बाजार लगता था। लेकिन समय बीतने के साथ ही धीरे-धीरे लोगों ने जमीन का कब्जा कर लिया है।
हालांकि जमीन पर कब्जे के पीछे स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को भी एक महत्वपूर्ण कारण माना जा रहा है। जो जमीन कभी राजस्व का स्त्रोत मानी जाती थी उसपर कब्जा कर लिया गया। इधर मामला जानकारी के आते ही सीओ ने संज्ञान लेते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस भेजा है।
इतना ही नहीं आसपास के लोगों की मानें तो बसंतपुर बाजार में जिला परिषद की भी काफी जमीन है जो अतिक्रमण कर लिया गया है। हालांकि अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए कई बार बाजार के व्यवसायियों इसकी शिकायत की है बावजूद प्रशासनिक स्तर पर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
यह भी पढ़े
सिवान सदर से मुकेश कुमार सिंह निर्विरोध चुने गये, सरपंच संघ के अध्यक्ष
पंचदेवरी की बेटी संगीता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे युवा
भगवानपुर को हराकर सेमरिया फाइनल में, खालगांव व सेमरिया के बीच फाइनल मैच आज।