पटना से गिरफ्तार हुआ कुख्यात सुपारी किलर साबिर, सिनेमा हॉल मालिक मर्डर केस सहित कई केस में थी तलाश
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. सिटी की बहादुरपुर थाना पुलिस ने दो विभिन्न घटनाक्रमों में गुप्त सूचना के आधार पर न्यू अजीमाबाद कॉलोनी और जय महावीर कॉलोनी में छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात अपराधी सुपारी किलर मोहम्मद साबिर उर्फ जाहिद भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस के अलावे 3 मोबाइल भी बरामद किया है.
पहली घटनाक्रम थाना क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद कॉलोनी का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात अपराधी सुपारी किलर मोहम्मद साबिर उर्फ जाहिद और उसके एक अन्य सहयोगी मोहम्मद टीपू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस के अलावे तीन मोबाइल भी बरामद किया है. सिटी एसपी पटना पूर्वी संदीप सिंह की मानें तो गिरफ्तार मोहम्मद साबिर उर्फ जाहिद कुख्यात अपराधी है, जो वर्ष 2017 में बिहटा थाना क्षेत्र में हुए सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी था, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश जारी किया था.
मोहम्मद साबिर उर्फ जाहिद अपना नाम बदलकर पिछले कुछ महीनों से बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में रहकर अपने साथियों के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिटी एसपी पटना पूर्वी संदीप सिंह ने बताया कि मोहम्मद साबिर ने एक गैंग बना रखा था जो लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करता था. उन्होंने बताया कि पटना सिटी का चर्चित मस्तु वर्मा हत्याकांड और पगला उर्फ दीपक हत्याकांड मामले में भी मोहम्मद साबिर संलिप्त था.एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के जय महावीर कॉलोनी में छापेमारी कर फायरिंग कर रहे दो अपराधियों जितेंद्र कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है, हालांकि दो अन्य अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल के अलावा चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. सिटी एसपी पटना पूर्वी ने बताया कि गिरफ्तार जितेंद्र कुमार ने अपराधियों की एक गैंग बना रखी थी जो अवैध शराब की सप्लाई के साथ आर्म्स की भी अवैध सप्लाई करते थे. सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों का गैंग लोगों से रंगदारी वसूलने के अलावे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एम्स की भी अवैध सप्लाई करते थे. सिटी एसपी ने गैंग के अन्य अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाने का भरोसा दिलाया है.
यह भी पढ़े
जनाजे की नमाज़ में एकत्रित हुई हजारों की भीड़
सीवान के जीरादेई में स्वर्ण व्यवसाई को अपराधियों ने मारी गोली
इटली ने द्विपक्षीय रिश्ते को दिया रणनीतिक दर्जा,कैसे?
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता क्यों की जा रही है?