मुजफ्फरपुर में 3 लाख का इनामी कुख्यात चुन्नू ठाकुर हथियार के साथ गिरफ्तार, 32 मामले हैं दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने बगहा पुलिस और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टॉप 10 अपराधकर्मियों की सूची में शामिल और 3 लाख का इनामी और कई कांडों का वांछित कुख्यात अपराधी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार कुख्यात की निशानदेही पर इसके घर में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, ज्वेलरी और नगद के अलावे विभिन्न बैंकों के पासबुक, एटीएम, प्रॉपर्टी के कागजात समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि टॉप 10 अपराधी में शामिल चुन्नू ठाकुर 3 लाख रुपए का इनामी कुख्यात है। इसके ऊपर हत्या समेत कई जघन्य अपराध समेत 32 मामले दर्ज है। छापेमारी के क्रम में बरामद डॉक्यूमेंट के आधार पर अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की गई है जिसकी जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। इसकी गिरफ्तारी से अपराध नियंत्रण में आसानी होगी।
ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार:नरकटियागंज जंक्शन के पास झाड़ियों में बैठे थे, ब्लेड व चाकू जब्त
बेतिया में रेल यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो ब्लेड और दो चाकू को जब्त किया गया। रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी नरकटियागंज रेलवे जंक्शन के नव निर्मित प्लेटफार्म संख्या-5 के पास से की गई है। वहीं पर दोनों बदमाश झाड़ियों में छुपकर बैठे थे।
मिथलेश अपहरणकांड में मुख्य आरोपी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार:बेतिया रेलवे स्टेशन से किया था अगवा, एक लाख रुपए की मांगी थी रंगदारी
बेतिया रेल पुलिस ने मिथलेश अपहरणकांड के मुख्य आरोपी को छापेमारी कर बेतिया बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी शहर के कोईरीटोला निवासी वाहिद उर्फ नन्हें मियां बताया गया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन एवं एक डाइगर को पुलिस ने बरामद किया है।
यह भी पढ़े
बिहार: दो लूट के बाद तीसरी की तैयारी… तभी मैनेजर ने चलाया दिमाग; लुटेरों से बचा ली फाइनेंस कंपनी
बड़े लूट कांडों में चोरी की बाइक का धड़ल्ले से हो रहे इस्तेमाल
शङ्कराचार्य जी के सान्निध्य में कल आयोजित होगा भारतीय नववर्ष,करेंगे सनातनी पंचांग का लोकार्पण