प्लॉटर हत्याकांड मामले के आरोपी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल से पुलिस ने दबोचा, जेल में बंद छोटू के इशारे पर मिथुन यादव की हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के मकंदपुर चौक के पास हुए प्लॉटर सह प्रखंड प्रमुख के पुत्र मिथुन यादव हत्या मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी अजीत यादव को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। प्लॉटर मिथुन यादव की हत्या के बाद परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने आदर्श थाना में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी।
पुलिस ने टीम का गठन कर अपराधियों की छापामारी के लिए तत्काल एक एसआईटी टीम का गठन किया था। हालांकि हत्याकांड से जुड़े नामजद अभियुक्त राहुल यादव को असम से गिरफ्तार कर लाया गया था और जेल भेज दी गई थी।
इसी क्रम में गठित टीम द्वारा तकनीकी आधार पर हत्याकांड के नामजद अभियुक्त अजीत यादव को पुलिस ने बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार किया है। अजीत वहां छुपकर रह रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रसलपुर थाना क्षेत्र निवासी नरेश यादव के पुत्र अजीत यादव के रूप में की गई है
यह भी पढ़े
मोतिहारी में बीपीआरओ के आर्थिक दोहन के खिलाफ मुखिया संघ ने खोला मोर्चा
मोतिहारी में बीपीआरओ के आर्थिक दोहन के खिलाफ मुखिया संघ ने खोला मोर्चा
हार्डवेयर दुकान से 10 हजार रुपये की लूट
नाबालिग लड़की का अपहरण कर भाग रहा अपराधी मंजीत सिंह गिरफ्तार
बदमाशों ने युवक के साथ की लूटपाट, विरोध करने पर जमकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस