गया में 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान गिरफ्तार, नौ कांडों में था आरोपी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया पुलिस की टीम ने 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुआ कुख्यात अपराधी अमन पासवान उर्फ जय प्रकाश गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अमन पासवान कई कांडों में आरोपी था.
वहीं पिछले महीने ही डेल्हा थाना क्षेत्र में लोको मैदान में इसने एक युवक को गोली मार दी थी, जिससे वो घायल हो गया था. उस घटना के बाद से पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.कई कांडों को दिया अंजाम: कुख्यात अमन पासवान ने कई कांडों को अंजाम देकर दहशत फैला रखा था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था.
जिसके माध्यम से उसकी तलाश की जा रही थी. इस क्रम में पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली कि लोको कॉलोनी के पास अमन पासवान आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस को देख उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.50 हजार का था इनाम: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान की गिरफ्तारी की गई है. यह डेल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी के पास से इसकी गिरफ्तारी की गई है. इसके खिलाफ डेल्हा थाना क्षेत्र में कई कांंड दर्ज हैं. अभी तक इसके नौ कांडों में आरोपी होने की पुष्टि हुई है. पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.”50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अमन पासवान उर्फ जय प्रकाश कुख्यात अपराधी है, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है, यह 9 मामलों में आरोपी है. आशीष भारती, एसएसपी, गया
यह भी पढ़े
सिर्फ़ 7 माह में ही हो गया लव मैरिज का दुःखद अंत
होटल में खा रहे थे कढ़ाई पनीर, अचानक निकल आई मुर्गे की हड्डी, डीएम ने करवाया सील
चार जून को तय स्थानों पर शुरू होगी मतगणना- चुनाव आयोग
क्या एग्जिट पोल के बाद पीएम मोदी एक्शन में है?