दो लाख रूपए के इनामी, ट्रिपल हत्याकांड के आरोपी कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार राय उर्फ परदेसिया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवगछिया : मंगलवार की सुबह नवगछिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दरभंगा जिला के टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल और दो लाख रूपए के इनामी, ट्रिपल हत्याकांड के आरोपी कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार राय उर्फ परदेसिया को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ बिहार पटना के पुनि मधुरेन्द्र किशोर ने नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा को गुप्त सूचना दी कि ब्रजेश कुमार राय उर्फ परदेसिया, झंडापुर एनएच 31 स्थित अनिल होटल में खाना खा रहा है। सूचना के आधार पर नवगछिया एसपी ने त्वरित कार्यवाई के लिए एक टीम गठित की।
इस टीम में झंडापुर थानाध्यक्ष पुनि मनोज कुमार, एसटीएफ के पुनि मधुरेन्द्र किशोर, पुअनि नेपाली कुमार, जेसी दीनानाथ कुमार, जेसी अमर कुमार, जेसी महेश कुमार और डीआईयू टीम नवगछिया शामिल थे।गठित टीम ने तुरंत कार्यवाई करते हुए अनिल होटल पर धावा बोला। पुलिस को देखकर ब्रजेश कुमार राय भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बलों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधी के पास से लोडेड देशी पिस्टल, दो मैगजीन और छह जिंदा गोलियां बरामद हुईं।इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या 15/23 आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रजेश कुमार राय उर्फ परदेसिया पर दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाना, बहादुरपुर थाना, एपीएम थाना और बहेड़ी थाना में तीन हत्या समेत चोरी, लूट और हत्या के प्रयास समेत कुल आठ संगीन मामलों में वांछित है।गिरफ्तारी की यह कार्यवाई नवगछिया पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़े
मुंगेर में ऐसे चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री कि पुलिस भी खा जाए धोखा, अब हो गई बड़ी कार्रवाई
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति कोलकाता में गिरफ्तार
इस फोन नंबर पर दें अवैध खनन की जानकारी, बिहार सरकार देगी इनाम
बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही युवती को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली
एक अद्भुत मानसिक सुकून देता है रुद्राभिषेक अनुष्ठान