टॉप 20 में शामिल एवं 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली पुलिस द्वारा जिले में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट एवं कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में विशेष टीम ने बुधवार को छापेमारी कर टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल व 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी को सदर थाना क्षेत्र के हरौली भट्टी स्थित कचहरी के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधी सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी स्व.बसु राम के पुत्र सुनील कुमार बताया गया है। यह जानकारी मुख्यालय डीएसपी अबू जफर इमाम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट एवं कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। विशेष टीम ने कुख्यात अपराधी सुनील कुमार की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश में भी कुछ दिन पहले भी छापेमारी की थी।
इसी दौरान जिला आसूचना इकाई टीम को गुप्त सूचना मिली कि टॉप 20 अपराधी की सूची में शामिल एवं 25 हजार का इनामी बदमाश सदर थाना क्षेत्र के हरौली भट्टी स्थित कचहरी के पास किसी काम से आया हुआ है। सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार की अहले सुबह कचहरी के पास छापेमारी कर कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधी सुनील कुमार के खिलाफ सदर थाने क्षेत्र में कांड संख्या 802/23 एवं 806/23 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बुधवार को कुख्यात अपराधी सुनील कुमार को सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद जेल भेज दिया। हाजीपुर-08- बुधवार को पुलिस अधीक्षक सभागार में प्रेस वार्ता कर अपराधी के बारे में जानकारी देते मुख्यालय डीएसपी व अन्य।
यह भी पढ़े
सगदाहा जंगल से अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद
डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण-पूर्व एशियाई देश थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा,कैसे?
श्रीराममंदिर की पहली वर्षगांठ पर 501 दीपों से सजाया गया जोगापुर का मंदिर
हंगामेदार रही बड़हरिया पंचायत समिति की बैठक,छाया रहा बिजली का मुद्दा