कई कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी जितेन्द्र कुमार उर्फ जम्मी गिरफ्तार

कई कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी जितेन्द्र कुमार उर्फ जम्मी  गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुलिस पर किया हमला, पुलिस ने की जबाबी कार्रवाई

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस बल को सूचना मिली कि टेढी घाट नहर के समीप जीन बाबा स्थान के पास कुछ अपराधकर्मी अपराधिक घटना को अंजाम देने के नीयत से एकत्रित हुए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हुसैनगंज पुलिस एवं SOG-7 & STF team सूचित स्थान पर पहुंची। जहाँ टेढी घाट नहर के समीप इक‌ट्ठा एक समूह को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा अपना नाम जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी उम्र 40वर्ष पे० शारदानंद चौधरी सा० पकवलिया थाना हुसैनगंज जिला-सिवान।

2. शेख मुन्ना 3. अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अनिल साह 4. दया शंकर साह बताया गया। उक्त सभी व्यक्तियों की विधिवत तलाशी लेने पर जितेन्द्र कुमार यादव के पास से 79 पुड़िया स्मैक एवं 2 मोबाईल शेख मुन्ना के पास से 12,500 रू० नगद एवं 01 मोबाईल एवं दयाशंकर के पास से 01 मोबाईल एवं मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

 

उक्त संबंध में सख्ती से पूछताछ के क्रम में जितेन्द्र उर्फ जिम्मी द्वारा बताया गया कि अनिल कुमार साह, शेख मुन्ना के माध्यम से जमीनी विवाद के कारण ग्राम सलोनेपुर के एक व्यक्ति के हत्या के लिए 1 लाख रूपये की सुपारी देने के बात पर बुलाये थे तभी पुलिस को आता देख सामने की झाड़ी में पिस्टल छुपा कर रख दिये। पूछताछ के क्रम में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार जितेन्द्र कुमार यादव को लेकर छुपाये गये पिस्टल की बरामदगी हेतु बताये हुए स्थान पर पहुंचा गया तभी गिरफ्तार जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी द्वारा सिपाही के हाथ से हथकड़ी के रस्सा को झटका देकर भागने का प्रयास किया गया एवं झाड़ी में छुपाकर रखे गये पिस्टल से जिम्मी द्वारा पुलिस बल पर फायर किया गया तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ में गोली फायर किया गया, जो जितेन्द्र यादव उर्फ जिम्मी के दाहिने पैर में लगा और वह गिर गया।

 

जिसके बाद उसे पकड़कर ईलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया जहाँ से बेहतर ईलाज हेतु जितेन्द्र यादव उर्फ जिम्मी को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। उल्लेखनीय है कि जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी मु‌न्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर बायपास में सिविल कोर्ट कर्मचारी उर्फ गोल्डेन के हत्या के कांड में वांछित थे > गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी का अपराधिक इतिहासः- 01. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-348/24, दिनांक 20.06.24 धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (1) (r) (s)/3 (2) (va) एस०सी०/एस०टी० एक्ट में कोर्ट कर्मचारी राकेश कुमार उर्फ गोल्डेन उम्र करीब 25 वर्ष को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें ये वांछित है।

 

02. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-332/20, दिनांक 19.07.20 धारा 302/120 (बी) / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट में आरोप पत्रित। 03. मुफ्फलिस थाना कांड सं0-355/19 दिनांक 15.09.19 घारा 341/323/307/34 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम के नामजद अभियुक्त है। 04. हुसैनगंज थाना कांड सं0 248/19, दिनांक 03.09.19 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम में आरोप पत्रित है 05. हुसैनगंज थाना कांड सं० 147/23, दिनांक 16.06.23 धारा 406/420 भा०द०वि०। 06. हुसैनगंज थाना कांड सं0 397/24, दिनांक 10.11.24 धारा 310(4)/310(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम एवं 8 (सी)/21 (बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट ।

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज

कार से भैंस चोरी करने आये चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

मैरवा के चननिया डीह मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ शुरू, धूमधाम से निकला कलश यात्रा

मैरवा के 6 खिलाड़ी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में चयनित, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की वरिष्ठ खिलाड़ी सुमन कुमारी को बनाया गया बिहार अंडर 14 बालिका टीम का कोच 

एकमा में अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को गोली मार, दो लाख नकदी लूटी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!