बिहार का कुख्यात अपराधी बंगाल से हुआ गिरफ्तार, इन आपराधिक मामलों में था शामिल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के एक कुख्यात अपराधी को बंगाल के सिंगूर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना, छपरा और हाजीपुर की कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. यह गिरफ्तारी सिंगूर पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के कारण हुई, जिसने एक बड़े अपराध को होने से पहले ही रोक दिया.
पुलिस ने आरोपी को घातक हथियार के साथ पकड़ा, जिससे इलाके में एक और अपराध को अंजाम नहीं दिया जा सका.कुख्यात अपराधी का आपराधिक इतिहास गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार सिंह (43) बिहार के वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के काकड़ाहाटा का निवासी है.
प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि मुकेश कुमार सिंह बिहार के पटना, हाजीपुर और छपरा जिलों में कई बड़े अपराधों में शामिल रहा है. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है.ऐसे हुई गिरफ्तारी सिंगूर थाना पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति घातक हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से आया है.
इस सूचना के बाद एएसआइ वासुदेव गोस्वामी ने तुरंत सिंगूर थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां को सूचित किया, और पुलिस टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया.
आरोपी से बरामद हथियार पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया, जिससे उसकी आपराधिक योजना का खुलासा हुआ. आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे चंदननगर अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 12 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
पुलिस की कार्रवाई जारी है डीएसपी हेडक्वार्टर अग्निश्वर चौधरी ने बताया कि हुगली ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक कामनाशीष सेन के निर्देश पर अपराध दमन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पुलिस की सजगता और तत्परता ने यह साबित कर दिया कि किसी भी बड़े अपराध को समय रहते रोका जा सकता है.
यह भी पढ़ें
क्या ग़ैर-शिक्षक भी बन सकेंगे कुलपति?
ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
आग लगने से दो फुसनुमा घर जलकर हुआ खाक
पुष्पा कुमारी बनी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बधाईयों का लगा तांता
तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़, छह की मौत, 40 घायल
पुत्र की कामना के लिये पौष पुत्रदा एकादशी व्रत के नियम और उपाय।
डीएवी के शिक्षकों ने अभिभावकों की संगोष्ठी में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की अपील