पूर्वी चंपारण जिले का कुख्यात अपराधी ” राहुल साहनी “पश्चिम बंगाल के उतर 24 परगना जिले से हुआ गिरफ्तार
:-उसके घर से 2 देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 1 लाइटर पिस्टल, 16 कारतूस, 1 मोटरसाइकिल , 7 मोबाइल फोन सहित 3 किलो 500 ग्राम चरस जैसा पदार्थ भी हुआ है बरामद
:- इसके निशानदेही पर गिरोह के सभी सदस्य हुए गिरफ्तार
:– कुख्यात अपराधी राहुल साहनी द्वारा जिले के आधा दर्जन से अधिक व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की गई थी
:-बीते दिनों रंगदारी नहीं देने पर कपड़ा व्यवसाई को राहुल सहनी के गिरोह ने मारी थी गोली :– कुख्यात राहुल सहनी के ऊपर जिले के अलग अलग थानों में दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज
:- एसपी नवीन चंद्र झा ने पीसी कर दी घटना की जानकारी
श्री नारद मीडिया , प्रतीक कु सिंह , मोतीहारी पूर्वी चंपारण, बिहार
#मोतीहारी : पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत ढेकहा बाजार स्थित लक्ष्मी वस्त्रालय के मालिक राकेश माहतो से पांच लाख की रंगदारी की मांग अपराधी राहुल सहनी द्वारा कि गई थी रंगदारी नहीं देने के उपरांत उनको गोली मार दी गई जिस के संदर्भ में मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज करते हुए कांड के उद्भेदन एवं कुख्यात अपराधी राहुल साहनी और उसके गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी के दिशानिर्देशों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मोतिहारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं अन्य स्रोतों से सूचना संकलन करते हुए कुख्यात अपराधी राहुल स्वामी को बंगाल पुलिस के सहयोग से पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला से गिरफ्तार किया गया तथा राहुल सहनी के निशानदेही पर मोतिहारी में उसके गिरोह के सदस्यों को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी राहुल साहनी द्वारा मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर थाना अंतर्गत एक अंडा व्यवसाई से 2000000 रंगदारी की मांग की गई थी तथा मोतिहारी जिले में चिमनी मालिक पारस कुमार से रंगदारी मांगा था
राहुल साहनी के निशानदेही पर पिपरा कोठी थाना अंतर्गत स्थित उसके घर पर छापामारी कर मादक पदार्थ एवं दो देसी कट्टा, एक पिस्टल 1 लाइटर पिस्टल , कारतूस बरामद किया गया है
गठित टीम में अरुण कुमार गुप्ता सदर एसडीपीओ, राकेश कुमार मुफस्सिल थाना , मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा आदि पुलिस अधिकारी एवं सिपाही शामिल थे।