कुख्यात अपराधी रहमत कुरैशी अरेस्ट, सबौर इलाके में 300 रुपये के लिए मारी गोली

कुख्यात अपराधी रहमत कुरैशी अरेस्ट, सबौर इलाके में 300 रुपये के लिए मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

अपराधियों में दक्षिणी भाग के रहमत कुरैशी को पुलिस ने  भागलपुर जिले के  बरारी थाना क्षेत्र से हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रहमत कुरैशी कई संगीन अपराध में शामिल थे, जिसमें चोरी, डकैती, बमकांड, गोलीबारी जैसे कई संगीन अपराध मिलाकर उनके ऊपर 13 से अधिक केस दर्ज हैं। कुछ दिन पहले हुए हुसैनाबाद बमकांड मे एक की मौत और कई लोग घायल हुए, जिसमें कुरैशी ने अपनी संलिपिता स्वीकार की है।

वहीं मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में कल्लू हत्याकांड में भी फरार चल रहे थे। रहमत कुरैशी पर कानून संवत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।वहीं सिटी एसपी अमित रंजन ने प्रेस वार्ता करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा यह एक कुख्यात अपराधी है, जिसके ऊपर 13 मामलों से अधिक केस दर्ज है। वह भागलपुर शहर में टॉप 10 की सूची में भी शामिल है। अपराधी रहमत कुरैशी के पास से हथियार जिंदा कारतूस मोबाइल और विदेशी शराब भी बरामद किए गए हैं।

छात्र को 300 रुपये लेनदेन पड़ा मंहगा, वापस नहीं देने पर मारी गोली
भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के रजंदीपुर में उधार के 300 रुपये वापस नहीं किये तो एक युवक ने देर शाम 10वीं के छात्र को गोली मार दी। अपराधी ने जान से मारने की नियत को लेकर गोली चलाई गई थी, लेकिन गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसको आनन-फाइन में परिजनों ने मायागंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया। वहीं परिजन उसे भागलपुर के ही एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। बता दें कि युवक को गोली गले में जा अटक गई है। शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। युवक की हालत नाजुक है।

घायल सबौर थाना क्षेत्र के रजंदीपुर के वार्ड चार पोद्दार काली स्थान के पास निवासी बबलू पोद्दार का छोटा बेटा रिशु कुमार (17) है। घायल रिशु के बड़े भाई करण ने बताया कि तीन दिन पहले उसके भाई का पास ही के कुछ लड़कों से 300 रुपये उधारी को लेकर विवाद हुआ था। दोनों में समझौता भी हो गया था। देर शाम को रिशु घर के सामने की दुकान पर बैठा हुआ था तभी दोनों युवक उससे बकझक करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने हथियार निकाल कर रिशु पर गोली चला दी।

इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर घर से बाहर आए तो देखा कि रिशु जमीन पर पड़ा है। उसे अस्पताल लेकर आए हैं। वहीं घटना की सूचना पाकर सबौर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। कहा कि घटना से संबंधित सारी बिंदुओं पर जांच होगी और दोषी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े

संस्कृति संसद 2023 की तैयारी बैठक

ब्राउन शुगर के साथ तस्कर भी हुए गिरफ्तार

एक देश एक चुनाव का लिए समिति का हुआ गठन

बिहार के अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी खाएंगे एसी की ठंडी हवा, टीवी और फ्रिज लगाने का भी निर्देश

”जी20 शिखऱ सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं.”

मशरक के दक्षिण टोला गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, 6 घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!