भारत-नेपाल का कुख्यात अपराधी टकला डॉन मधुबनी से गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भारत-नेपाल के टॉप टेन अपराधियों में शामिल टकला डॉन गिरफ्तार हो गया है.गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि उन्हें टकला डॉन के बारे में गुप्त सूचना मिली थी.जिसकी जानकारी हरलाखी थाना पुलिस की देते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया था.
जिसके बाद हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने कमतौल के पास से गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार टकला डॉन के पास से देशी पिस्टल ,दो जिंदा कारतूस और एक बैग में गांजा बरामद किया गया है. एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया की टकला डॉन नेपाल के मुखियापट्टी का रहने वाला है.
नेपाल में वह टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल हैं वहीं मधुबनी जिले के जयनगर ,राजनगर ,साहरघाट और हरलाखी समेत कई थाना क्षेत्रों में डकैती और आर्म्स एक्ट के मामले में वह वांछित है ।
यह भी पढ़े
दस महीने में एसटीएफ ने गिरफ्तार किए 448 मोस्ट वॉन्टेड, 19 नक्सली भी दबोचे गए
झारखंड से बिहार जा रही बस में भीषण डकैती, हथियार के बल पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
26 नवम्बर को होगा नशा मुक्ति दिवस का आयोजन – जिलाधिकारी
मतदाताओं को जागरूक करने को निकाली गई रथ
योग्य नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को दें प्राथमिकता – आयुक्त
गोपालगंज से छपरा पहुंचे अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार