गोपालगंज कोर्ट परिसर में  कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा को मारी गोली

गोपालगंज कोर्ट परिसर में  कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा को मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज: जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब, पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा पर अज्ञात युवक ने गोली चला दी. जिसके कारण गोली उसके कान को छूते हुए दूसरे युवक के पेट में लग गई. घटना में दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस में कैदी को मारी गोली: जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है.

जख्मी युवक की पहचान मांझागढ़ निवासी स्वर्गीय बादशाह मियां के बेटे गुलाब हुसैन के रूप में की गई है.कैदी के कान को छूते हुए दूसरे युवक को लगी गोली: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जिले के कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी थी.

इसी बीच वह कोर्ट में पेशी के लिए जैसे ही कैदी वाहन से उतरकर कोर्ट में प्रवेश कर रहे थे, उसी वक्त पहले से घात लगाए हथियार बंद बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली विशाल सिंह के कान को छूते हुए निकल गई.भईया गाड़ी से उतरे तो गोली चला दिया. भईया को कनपटी में गोली लगी फिर मेरे दोस्त के पेट में वहीं गोली जा लगी.गुलाब को गोरखपुर रेफर किया गया है.

सुरेश को दबोच लिए लेकिन अशोक भाग गया.”-

जख्मी युवक के दोस्त आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार: वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति कायम हो गई. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुरेश कुशवाहा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से हथियार और एक खोखा बरामद किया है. इस घटना में विशाल सिंह बाल बाल बच गए, जबकि उससे मिलने आए गुलाम हुसैन बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. हालांकि एसपी अवधेश दीक्षित ने गिरफ्तार शख्स के पास से हथियार मिलने की जानकारी नहीं दी है.

कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना हुई है. विशाल सिंह नाम के कुख्यात अपराधी को मारने का प्रयास किया गया. इसमें दो लोगो को गोली लगी है. एक को पेट में और विशाल सिंह को कान में गोली लगी है. जिसने फायरिंग किया है, उसे गिरफ्तार किया गया है.”- अवधेश दीक्षित, एसपी

 

 

दिन में सिविल कोर्ट तो रात में पुलिस पर हमला, अपराधी को छुड़ाने या मारने के मामले पर गोपालगंज पुलिस कंफ्यूज

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

दिन में सिविल कोर्ट में तो रात में पुलिस टीम पर अपराधियों ने धावा बोल दिया। कोर्ट परिसर में शुक्रवार को दिनदहाड़े जेल से पेशी पर आए कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा पर फायरिंग की गई। हालांकि, इस हमले में विशाल सिंह कुशवाहा के कान के पास गोली लगी। लेकिन एक अन्य कैदी गोली लगने से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस तत्काल फायरिंग करने आए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम सुरेश सिंह है। इस अपराधी की निशानदेही पर गोपालगंज पुलिस की आज तड़के सुबह 2 बजे मीरगंज में अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम के ऊपर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग हुई। जिसमें मौके का फायदा उठाकर गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह भागने लगा। भागने के दौरान अपराधियों की गोली उसके पैर में गोली लग गई। भाग रहे गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।

इस दौरान अपराधियों की फायरिंग से पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि, किसी पुलिस जवान या अन्य अपराधी को गोली लगने की सूचना नहीं है पुलिस का अपराधियों से एनकाउंटर गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस की टीम गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर मीरगंज में छापामारी करने जा रही थी। इसी दौरान चार अपराधियों ने पुलिस के टीम पर हमला कर दिया। अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

गोपालगंज में गैंगवार की आहट तो नहीं

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि ये सभी अपराधी जेल में बंद अपराधी मन्नू तिवारी और शंभू सिंह गिरोह के हैं। गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह भी इन्हीं अपराधियों के गिरोह का है। फायरिंग करने वाले अपराधी गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह को बचाने के लिए आए थे या फिर उसे मारने के लिए आए थे। अभी यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

 

गोलियों से थर्रा उठा बायपास रोड

हालांकि इस मामले में पुलिस और अपराधियों के बीच थावे मीरगंज बायपास रोड पर काफी देर तक फायरिंग हुई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।बहरहाल गिरफ्तार अपराधी के पैर में गोली लगने से अपराधी सुरेश सिंह को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दोबारा भर्ती कराया गया है। जहां से बाहर रेफर कर दिया गया है।

कोर्ट परिसर के बाद पुलिस पर हमला एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह वर्तमान में जेल में बंद अपराधी मन्नू तिवारी और शंभू सिंह के लिए काम करता है। उनके इशारे पर यह शुक्रवार को कोर्ट परिसर में फायरिंग करने आया था। बहरहाल, इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी तेज कर दी है। एसपी ने कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने वाले प्रस्ताव को उपराज्यपाल की मंजूरी

बगौरा में हुई धूम धाम से महावीरी पूजा

भारतीय क्रिकेट टीम 106 रन की बढ़त लेकर आउट हो गई है

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने वाले प्रस्ताव को उपराज्यपाल की मंजूरी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!