नाम बदलकर शराब की तस्करी कर रहा था कुख्यात अपराधी
रिकॉर्ड खंगालने पर पुलिस को मिली चौकाने वाली जानकारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:*
बिहार के औरंगाबाद का टॉप-10 अपराधी नाम बदलकर जिले में शराब की तस्करी कर रहा था।औरंगाबाद मुफस्सिल थाना का रहने वाला सुनील चंद्रवंशी नाम बदलकर विकास राम के नाम से शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी के बारे में छानबीन करने पर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि वह शराब की तस्करी मामले में सात सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।पुलिस ने जब अपना रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया, तो पता चला कि वह विकास राम के नाम से जेल गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जिले का टॉप-10 अपराधी है आरोपी
जेल प्रशासन आरोपी को विकास के नाम से जानता है। औरंगाबाद पुलिस इसे टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल किया है।सुनील अपने गांव के ग्रामीण सुदर्शन शर्मा हत्याकांड में आरोपी है। सुदर्शन की हत्या 11 जुलाई 2022 को गोली मार की गई थी। हत्या के बाद से वह पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहा था।
बैंक लूट का भी आरोपी है अपराधी
थानाध्यक्ष के अनुसार हत्या की घटना के अलावा रफीगंज थाना पुलिस इसकी तलाश जाखिम (कझपा) दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूट मामले में कर रही थी।हत्या और बैंक लूट के बाद पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए इसके घर से लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की थी परंतु नहीं मिला। फरार रहते हुए शराब तस्करी में लगा था कि उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया परंतु उसने अपना नाम बदल दिया और विकास राम के नाम से जेल गया।
क्या बोले एसडीपीओ अमानुल्लाह खां
एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि जेल में बंद सुनील चंद्रवंशी जिन कांडों में शामिल रहा है, उसमें उसे रिमांड किया जाएगा। बताया जाता है कि वह नाम इसलिए बदलकर जेल गया कि वह कम दिनों में जमानत पर जेल से बाहर आ जाएगा। अगर अपना सही नाम बता देता तो उसे जमानत और जेल से निकलने में देर होती।
यह भी पढ़े
गांधी जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
गांधी जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
बलेसरा पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामसभा आयोाजित
मांझी की खबरें : गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में हुआ पौधारोपण
सिसवन की खबरें : रामगढ़ पंचायत मेंं ग्राम सभा का आयोजन